Edited By : Rakesh Singh | Aug 03, 2025, 7:46:00 AM
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मी तेज हो गई है। राज्य के सभी छोटे-बड़े दल चुनावी मोड में आ चुके हैं और नेता जनता से जुड़ने के लिए मैदान में उतर गए हैं। इसी बीच आरजेडी से निष्कासित और हसनपुर से विधायक तेज प्रताप यादव शनिवार को एक अलग ही अंदाज में नजर आए।
तेज प्रताप यादव धान के खेत में युवाओं और महिलाओं के साथ उतरकर रोपनी करते दिखे। उन्होंने इस मौके का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर साझा करते हुए लिखा, "आज जिला आरा के शाहपुर विधानसभा जन संवाद यात्रा के लिए जाने के क्रम में रास्ते में रुककर धान फसल की रोपनी करते हुए किसान महिलाओं से उनका हाल-चाल जाना और साथ ही उनके साथ खेत में जाकर धान फसल की रोपनी भी की।"
पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव शनिवार को शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के बिहियां पंचायत पहुंचे, जहां उन्होंने जन संवाद यात्रा में हिस्सा लिया। यहां जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने वादा किया कि शाहपुर में एक इंजीनियरिंग कॉलेज और एक क्रिकेट स्टेडियम की स्थापना की जाएगी। तेज प्रताप ने कहा कि यह मेरा शाहपुर की जनता से वादा है। शाहपुर जाने के क्रम में कोइलवर नगर पंचायत में टीम तेज प्रताप यादव के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। यहां उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी भी की गई।
बता दें कि हाल ही में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। इसके बाद तेज प्रताप ने बगावती तेवर अपनाते हुए महुआ से चुनाव लड़ने की घोषणा की। अब वह टीम तेज प्रताप यादव के बैनर तले अपनी नई राजनीतिक जमीन तैयार कर रहे हैं।
उन्होंने आरजेडी की पारंपरिक हरी टोपी को पीले रंग में बदलकर इसे एक नई पहचान देने की कोशिश की है। वर्तमान में तेज प्रताप यादव हसनपुर सीट से विधायक हैं और राज्य भर में विभिन्न क्षेत्रों में लोगों से संपर्क साध रहे हैं। उन्होंने इस बार महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की है।
Patna News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पटना को सीएम नीतीश की बड़ी सौगात, यहां बनेगी फोरलेन सड़क
Aug 03, 2025, 8:25:00 AM
पटना डबल मर्डर केस का खुलासा: लव अफेयर को लेकर भाई-बहन की हत्या, दोनों आरोपी गिरफ्तार
Aug 03, 2025, 8:12:00 AM
Bihar Flood News: उत्तर बिहार में बाढ़ का खतरा गहराया, गंगा समेत कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के पार
Aug 03, 2025, 8:00:00 AM
Bihar Politics: तेज प्रताप यादव का दिखा अगल अंदाज, खेत में धान की रोपनी करते दिखे लालू के लाल
Aug 03, 2025, 7:46:00 AM
Bihar Weather Update: पटना समेत बिहार के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
Aug 03, 2025, 7:31:00 AM