Edited By : Rakesh Singh | Aug 03, 2025, 8:00:00 AM
Bihar Flood News: नेपाल और भारत के पड़ोसी राज्यों में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते उत्तर बिहार में बाढ़ का खतरा गहराता जा रहा है। गंगा, कोसी, पुनपुन, बूढ़ी गंडक, कमला बलान, भूतही बलान, घाघरा और महानंदा सहित राज्य की अधिकांश प्रमुख नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है।
गंगा नदी का जलस्तर बक्सर से कहलगांव तक खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है। शनिवार को पटना, भागलपुर और कहलगांव में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर दर्ज किया गया। अगले 24 घंटे में बक्सर में भी जलस्तर के खतरे के निशान को पार करने की आशंका जताई गई है। फिलहाल, पटना के गांधीघाट पर गंगा 20 सेमी ऊपर, हाथीदह में 1 सेमी, भागलपुर में 10 सेमी और कहलगांव में 13 सेमी ऊपर बह रही है।
उधर, कोसी और पुनपुन नदियां भी उफान पर हैं। कोसी खगड़िया, और पुनपुन पटना में लाल निशान पार कर चुकी हैं। डुमरी, बलतारा और कुरसेला में अगले 24 से 48 घंटे में कोसी का जलस्तर और बढ़ने का अनुमान है। सुपौल और सहरसा में भी नदी का बहाव खतरनाक ढंग से बढ़ रहा है।
इसके साथ ही गंडक, सोन, कमला बलान और अन्य नदियों में भी 10 से 48 सेमी तक जलस्तर में वृद्धि की आशंका जताई गई है। स्थिति को देखते हुए जल संसाधन विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है और अभियंताओं को तटबंधों की 24 घंटे निगरानी करने का निर्देश दिया गया है।
बारिश के चलते झाझा नगर और सोनो प्रखंड को जोड़ने वाला बरमसिया पुल शनिवार को धंस गया, जिससे दर्जनों गांवों का संपर्क टूट गया। उलाय नदी पार के गांवों की हजारों की आबादी झाझा नगर से कट गई है। इसी दौरान, झाझा प्रखंड के पचकठिया गांव में एक ग्रामीण मोहन खैरा का खपरैल का घर ढह गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
इधर, राजद प्रमुख लालू यादव के पुत्र और विधायक तेज प्रताप यादव शनिवार को जवईनिया प्रखंड पहुंचे और कटाव से विस्थापित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने सरकार और स्थानीय विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर जनप्रतिनिधि विकास के प्रति जिम्मेदार होते, तो जवईनिया की यह स्थिति नहीं होती।
मुंगेर में हवेली खड़गपुर-तारापुर मार्ग पर स्थित डंगरी नदी में बना डायवर्जन शनिवार को फिर से बह गया, जिससे इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई। इससे हवेली खड़गपुर, तारापुर, तुलसीपुर और टेटियाबंबर प्रखंड का संपर्क भंग हो गया है। गौरतलब है कि पिछले महीने भी यह डायवर्जन दो बार बह चुका है।
Patna News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पटना को सीएम नीतीश की बड़ी सौगात, यहां बनेगी फोरलेन सड़क
Aug 03, 2025, 8:25:00 AM
पटना डबल मर्डर केस का खुलासा: लव अफेयर को लेकर भाई-बहन की हत्या, दोनों आरोपी गिरफ्तार
Aug 03, 2025, 8:12:00 AM
Bihar Flood News: उत्तर बिहार में बाढ़ का खतरा गहराया, गंगा समेत कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के पार
Aug 03, 2025, 8:00:00 AM
Bihar Politics: तेज प्रताप यादव का दिखा अगल अंदाज, खेत में धान की रोपनी करते दिखे लालू के लाल
Aug 03, 2025, 7:46:00 AM
Bihar Weather Update: पटना समेत बिहार के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
Aug 03, 2025, 7:31:00 AM