Edited By : Rakesh Singh | Aug 03, 2025, 7:31:00 AM
Bihar Weather Update: बिहार के कई जिलों में लगातार हो रही झमाझम बारिश से जहां किसानों के चेहरे खिल उठे हैं, वहीं दूसरी ओर आम जनजीवन पर इसका विपरीत असर भी देखने को मिल रहा है। शनिवार रात से ही पटना और आसपास के जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने रविवार को पटना समेत 21 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
हाल ही में कुछ घंटों की बारिश ने पटना शहर को जलमग्न कर दिया था। हालात ऐसे बने कि आम लोगों के घरों से लेकर बिहार विधानसभा और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के आवास तक पानी भर गया था। अब एक बार फिर से राजधानी को बारिश के कारण परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि रविवार को दक्षिण-पश्चिम, उत्तर-मध्य और उत्तर-पश्चिम बिहार के कुछ हिस्सों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और ठनका गिरने की भी संभावना है। दो दिनों के भीतर सुपौल, मधुबनी और दरभंगा में अत्यंत भारी वर्षा हो सकती है। वहीं किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर और समस्तीपुर के कुछ स्थानों पर अति भारी वर्षा की आशंका है।
मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि उत्तर बिहार की नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी वर्षा के कारण जलस्तर में अचानक वृद्धि हो सकती है जिससे बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है। ऐसे में लोगों से सचेत रहने की अपील की गई है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि बारिश के दौरान वह सतर्कता बरतें और आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से जारी गाइडलाइंस को फॉलो करें।
Patna News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पटना को सीएम नीतीश की बड़ी सौगात, यहां बनेगी फोरलेन सड़क
Aug 03, 2025, 8:25:00 AM
पटना डबल मर्डर केस का खुलासा: लव अफेयर को लेकर भाई-बहन की हत्या, दोनों आरोपी गिरफ्तार
Aug 03, 2025, 8:12:00 AM
Bihar Flood News: उत्तर बिहार में बाढ़ का खतरा गहराया, गंगा समेत कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के पार
Aug 03, 2025, 8:00:00 AM
Bihar Politics: तेज प्रताप यादव का दिखा अगल अंदाज, खेत में धान की रोपनी करते दिखे लालू के लाल
Aug 03, 2025, 7:46:00 AM
Bihar Weather Update: पटना समेत बिहार के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
Aug 03, 2025, 7:31:00 AM