Edited By : Rakesh Singh | Aug 03, 2025, 8:12:00 AM
Patna Crime News: राजधानी पटना के जानीपुर इलाके में हुए भाई-बहन की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने रविवार को बताया कि यह पूर्व नियोजित साजिश थी, जिसका कारण प्रेम संबंधों में तनाव था।
दरअसल, इस दहलाने वाले दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी शुभम कुमार और उसके सहयोगी रोशन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार, शुभम और मृतक युवती के बीच स्कूल के समय से प्रेम संबंध था, लेकिन परिवार की असहमति के कारण दोनों अलग हो गए थे।
हाल ही में शुभम को यह पता चला कि लड़की किसी और के संपर्क में है, जिससे वह गुस्से में आगबबूला हो गया। इसी के चलते उसने अपने मित्र रोशन के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। पुलिस जांच में सामने आया कि शुभम ने हत्या से पहले एक दुकान से किरोसिन खरीदा। फिर वह सीधे मृतकों के घर पहुंचा।
उस समय लड़की का भाई अंश सो रहा था, जिसे आरोपी ने ईंट से कुचलकर मार डाला। इसके बाद युवती अंजली की गला दबाकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद दोनों आरोपियों ने किरोसिन छिड़ककर शवों को आग के हवाले कर दिया, ताकि इसे हादसा दिखाया जा सके। दोनों ने कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर, मुख्य दरवाजा खोलकर घर से निकल गए।
शुभम और रोशन दोनों ही मृत बच्चों के परिवार को पहले से जानते थे। शुभम का घर में आना-जाना था, और उसे यह भी पता था कि कब बच्चे घर पर अकेले रहते हैं, कब उनकी मां काम से लौटती हैं, और घर का बाकी रूटीन क्या है। इसी का फायदा उठाकर उसने बिल्कुल सटीक समय पर वारदात को अंजाम दिया। पटना एसएसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया गया था। टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है।
Patna News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पटना को सीएम नीतीश की बड़ी सौगात, यहां बनेगी फोरलेन सड़क
Aug 03, 2025, 8:25:00 AM
पटना डबल मर्डर केस का खुलासा: लव अफेयर को लेकर भाई-बहन की हत्या, दोनों आरोपी गिरफ्तार
Aug 03, 2025, 8:12:00 AM
Bihar Flood News: उत्तर बिहार में बाढ़ का खतरा गहराया, गंगा समेत कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के पार
Aug 03, 2025, 8:00:00 AM
Bihar Politics: तेज प्रताप यादव का दिखा अगल अंदाज, खेत में धान की रोपनी करते दिखे लालू के लाल
Aug 03, 2025, 7:46:00 AM
Bihar Weather Update: पटना समेत बिहार के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
Aug 03, 2025, 7:31:00 AM