Edited By : Rakesh Singh | Jul 11, 2025, 8:05:00 AM
Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल से निष्कासित पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर चर्चा में हैं। गुरुवार को वह वैशाली जिले के महुआ पहुंचे, जहां उनकी गाड़ी पर लगे नए झंडे ने सबका ध्यान खींचा। तेज प्रताप ने अपनी गाड़ी से RJD का झंडा हटा दिया, जिसमें न तो लालू यादव की तस्वीर थी, न ही पार्टी का लालटेन चुनाव चिह्न।
महुआ में मीडिया से बात करते हुए तेज प्रताप ने कहा कि चुनाव के समय मैंने महुआ को मेडिकल कॉलेज देने का वादा किया था, और वो वादा मैंने पूरा किया। मैं जो कहता हूं, वह निभाता हूं। उन्होंने महुआ में मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण भी किया।
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह महुआ से फिर चुनाव लड़ेंगे, तो उन्होंने कहा कि, जनता की मांग होगी तो लड़ना पड़ेगा। तेज प्रताप 2015 में महुआ से विधायक रह चुके हैं और उसी दौरान महागठबंधन सरकार में मंत्री भी बने थे। हालांकि, 2020 के चुनाव में उन्हें हसनपुर से टिकट दिया गया, जहां से वे वर्तमान में विधायक हैं।
दिसंबर 2024 में तेज प्रताप ने एक बार फिर महुआ से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी। इसके बाद महुआ के मौजूदा RJD विधायक मुकेश रोशन भावुक हो गए थे और दोनों नेताओं के बीच जुबानी जंग भी देखने को मिली थी। मई 2025 में तेज प्रताप का नाम अनुष्का यादव के साथ कथित रिश्ते में आने के बाद लालू यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार दोनों से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इसके बाद से तेज प्रताप राजनीतिक रूप से अलग-थलग पड़ गए हैं।
पिछले महीने एक इंटरव्यू में तेज प्रताप ने कहा था कि उनका पूरा फोकस हसनपुर सीट पर है और वहीं से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि महुआ से चुनाव लड़ने की कोई योजना नहीं है। लेकिन अब महुआ दौरे और नए झंडे के साथ उनकी गतिविधियों ने एक बार फिर से अटकलें तेज कर दी हैं कि वे महुआ से फिर से मैदान में उतर सकते हैं।
Chandan Mishra Murder Case: पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा की हत्या का मामला, तौसीफ उर्फ बादशाह समेत पांच शूटरों की हुई पहचान
Jul 18, 2025, 7:51:00 AM
बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण: अब तक 89.7% मतदाताओं का सत्यापन पूरा, 35 लाख मतदाता सूची से हटेंगे
Jul 18, 2025, 7:35:00 AM
बिहार विधानसभा चुनाव: महागठबंधन में सीट बंटवारे पर अंतिम दौर की बातचीत जारी, ओवैसी की AIMIM बाहर
Jul 18, 2025, 7:22:00 AM
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश का मास्टरस्ट्रोक, 125 यूनिट तक मुफ्त मिलेगी बिजली; खुद किया एलान
Jul 17, 2025, 8:24:00 AM
PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी का बिहार दौरा आज, मोतिहारी में 7000 करोड़ से अधिक की देंगे सौगात, भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट
Jul 17, 2025, 8:12:00 AM