Edited By : Rakesh Singh | Jul 17, 2025, 8:24:00 AM
Bihar Politics: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार सौगातों की बरसात कर रहे हैं। एक बार फिर से उन्होंने बड़ी सौगात देते हुए राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दे दी है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि 1 अगस्त 2025 से सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी। इसका लाभ लगभग 1.67 करोड़ परिवारों को मिलेगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर यह जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा कि हमलोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब हमने तय किया है कि 1 अगस्त 2025 से, यानी जुलाई माह के बिल से ही, राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा।
इसके साथ ही नीतीश सरकार ने सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने की योजना भी घोषित की है। अगले तीन वर्षों के भीतर, राज्य सरकार सभी घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर घरों की छतों या नजदीकी सार्वजनिक स्थलों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगवाएगी।
कुटीर ज्योति योजना के अंतर्गत अत्यंत निर्धन परिवारों के लिए सौर ऊर्जा संयंत्र की पूरी लागत राज्य सरकार उठाएगी, जबकि अन्य उपभोक्ताओं को भी सरकार की ओर से उचित सहयोग दिया जाएगा। नीतीश कुमार ने कहा कि इस योजना से न सिर्फ उपभोक्ताओं को बिजली बिल में राहत मिलेगी, बल्कि राज्य में आने वाले तीन वर्षों में अनुमानित 10,000 मेगावाट तक सौर ऊर्जा भी उत्पन्न की जा सकेगी।
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश का मास्टरस्ट्रोक, 125 यूनिट तक मुफ्त मिलेगी बिजली; खुद किया एलान
Jul 17, 2025, 8:24:00 AM
PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी का बिहार दौरा कल, मोतिहारी में 7000 करोड़ से अधिक की देंगे सौगात, भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट
Jul 17, 2025, 8:12:00 AM
Patna Crime News: पटना में एक बार फिर अपराधियों का तांडव, युवक की धारदार हथियार से हत्या
Jul 17, 2025, 7:54:00 AM
Bihar Politics: JDU में समीकरणों की नई पटकथा, भरी सभा में अशोक चौधरी ने छू लिए ललन सिंह के पैर, दूर हो गई पुरानी अदावत?
Jul 17, 2025, 7:39:00 AM
Bihar Voter List Revision: बिहार में अंतिम चरण में मतदाता सूची पुनरीक्षण, 35 लाख वोटर्स तक नहीं पहुंच पाया चुनाव आयोग
Jul 17, 2025, 7:28:00 AM