Edited By : Rakesh Singh | Jul 18, 2025, 7:51:00 AM
Chandan Mishra Murder Case: राजधानी पटना में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना में बेखौफ अपराधियों ने अस्पताल के अंदर घुसकर एक कैदी की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना सुबह करीब 7:15 बजे राजा बाजार स्थित पारस एमएमआरआई हॉस्पिटल के प्राइवेट वार्ड नंबर 209 में हुई।
मृतक की पहचान कैदी चंदन मिश्रा के रूप में हुई है, जो अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती था। पांच शूटरों ने वारदात को अंजाम दिया, जिनके हाथों में ऑटोमैटिक पिस्टल थीं। शूटर इतने दुस्साहसी थे कि उन्होंने चेहरा भी नहीं ढका था। चार ने टोपी पहनी थी और एक लंबी दाढ़ी वाला शूटर सबसे आगे था।
वे कुछ ही सेकंड में चंदन को बेड पर गोलियों से भूनकर आराम से फरार हो गए। गोलीबारी की आवाज सुनकर आसपास के मरीज और तीमारदार बाहर निकले, लेकिन कोई भी हस्तक्षेप करने की हिम्मत नहीं कर सका। फायरिंग के दौरान कैदी के साथ मौजूद दो अटेंडेंट को गोली के बारूद के छींटे लगे। घटना के बाद अस्पताल में चंदन के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सभी पांच शूटरों की पहचान कर ली है। उनमें प्रमुख नाम तौसीफ उर्फ बादशाह (फुलवारी शरीफ निवासी), मन्नू, सूरजभान और भिंडी उर्फ बलवंत सिंह (बक्सर निवासी) शामिल हैं। पुलिस को पता चला है कि बादशाह का एक दोस्त हाल में दुर्घटना में घायल हुआ था और वह भी पारस अस्पताल में ही भर्ती है। घटना को अंजाम देने के बाद सभी शूटर बक्सर की दिशा में फरार हुए।
पुलिस की टीमें फुलवारीशरीफ के खललिपुरा, गुलिस्तान मोहल्ला और समनपुरा में छापेमारी कर रही हैं। बक्सर के तीन शूटरों की तलाश में दो टीमें वहां भेजी गई हैं। साथ ही, पटना सिटी में भी दबिश दी जा रही है। एसआईटी ने कुछ संदिग्धों और शूटरों के करीबियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी गैंगवार से जुड़ा माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार, जब चंदन मिश्रा भागलपुर जेल में था, तब उसका झगड़ा सहयोगी शेरू से हुआ था। पुलिस को संदेह है कि इस हमले के पीछे दो गैंगों का गठजोड़ और स्थानीय शूटरों की संलिप्तता हो सकती है। CCTV में दिखा शूटर जिसने सफेद शर्ट पहनी थी और दाढ़ी रखी थी उसका चेहरा पूरी तरह तौसीफ उर्फ बादशाह से मेल खा रहा है।
पुलिस ने उसके मोबाइल नंबर की लोकेशन, संपर्कों और हाल के दिनों में जुड़े गैंगों की जानकारी इकट्ठा कर ली है। भिंडी उर्फ बलवंत सिंह को बक्सर का निवासी बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस पांचों शूटरों के करीब पहुंच चुकी है और किसी भी वक्त गिरफ्तारी संभव है।
Land for Job Case: लैंड फॉर जॉब केस में लालू यादव की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई, मिलेगी राहत?
Jul 18, 2025, 8:15:00 AM
Bihar Politics: ‘वोट और वजूद मिटाने की साजिश है वोटर लिस्ट रिवीजन’, चुनाव आयोग पर तेजस्वी यादव का बड़ा आरोप
Jul 18, 2025, 8:02:00 AM
Chandan Mishra Murder Case: पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा की हत्या का मामला, तौसीफ उर्फ बादशाह समेत पांच शूटरों की हुई पहचान
Jul 18, 2025, 7:51:00 AM
बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण: अब तक 89.7% मतदाताओं का सत्यापन पूरा, 35 लाख मतदाता सूची से हटेंगे
Jul 18, 2025, 7:35:00 AM
बिहार विधानसभा चुनाव: महागठबंधन में सीट बंटवारे पर अंतिम दौर की बातचीत जारी, ओवैसी की AIMIM बाहर
Jul 18, 2025, 7:22:00 AM