Edited By : Rakesh Singh | Jul 10, 2025, 6:56:00 AM
Bihar Politics: बिहार के गया जिले के अतरी से राष्ट्रीय जनता दल के विधायक रंजीत यादव की एक सभा में विवादित नारे “भूरा बाल साफ करो” के लगने से सियासी तूफान खड़ा हो गया है। यह नारा देने का एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसकी पुष्टि ‘द सवाल’ नहीं करता है।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो मंगलवार को अतरी प्रखंड की सीढ़ पंचायत स्थित शिवाला मैदान में हुए धरना प्रदर्शन का है। विधायक रंजीत यादव की अगुवाई में यह धरना पंचायत भवन के स्थानांतरण के विरोध में आयोजित किया गया था। इसी दौरान सभा में सहोडा पंचायत की मुखिया फोटो देवी के पति मुनारिक यादव ने मंच से ‘भूरा बाल साफ करो’ का नारा दिया।
वायरल वीडियो में मुनारिक यादव को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि लालू यादव ने शुरू में कहा था, भूरा बाल साफ करो। अब वही समय आ गया है। इसके बाद सभा में तालियों की गूंज भी सुनाई देती है। इस विवाद के बाद विधायक रंजीत यादव ने तुरंत सफाई दी।
उन्होंने कहा कि आरजेडी A to Z की पार्टी है और किसी भी जाति या समुदाय के खिलाफ भेदभाव का समर्थन नहीं करती। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुनारिक यादव न तो उनके कार्यकर्ता हैं और न ही राजद से जुड़े हुए हैं। विधायक ने इस बयान की कड़ी निंदा की। स्थानीय लोगों में इस बयान को लेकर नाराज़गी है और राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मच गई है।
बता दें कि 1990 के दशक में यह नारा ‘भूरा बाल साफ करो’ लालू यादव की राजनीति से जुड़ा एक विवादास्पद नारा बन गया था। उस समय इस नारे को भूमिहार, राजपूत, ब्राह्मण और कायस्थ (लाला) समुदायों के खिलाफ माना गया था। तब से यह नारा सामाजिक विभाजन का प्रतीक बन चुका है, हालांकि आरजेडी कई बार इस नारे से खुद को अलग बताती रही है।
बिहार विधानसभा चुनाव: महागठबंधन में सीट बंटवारे पर अंतिम दौर की बातचीत जारी, ओवैसी की AIMIM बाहर
Jul 18, 2025, 7:22:00 AM
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश का मास्टरस्ट्रोक, 125 यूनिट तक मुफ्त मिलेगी बिजली; खुद किया एलान
Jul 17, 2025, 8:24:00 AM
PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी का बिहार दौरा आज, मोतिहारी में 7000 करोड़ से अधिक की देंगे सौगात, भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट
Jul 17, 2025, 8:12:00 AM
Patna Crime News: पटना में एक बार फिर अपराधियों का तांडव, युवक की धारदार हथियार से हत्या
Jul 17, 2025, 7:54:00 AM
Bihar Politics: JDU में समीकरणों की नई पटकथा, भरी सभा में अशोक चौधरी ने छू लिए ललन सिंह के पैर, दूर हो गई पुरानी अदावत?
Jul 17, 2025, 7:39:00 AM