Edited By : Rakesh Singh | Jul 16, 2025, 8:10:00 AM
Bihar Election 2025: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल अपनी चुनावी रणनीति पर पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रहे हैं। चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर इस बार एनडीए के साथ साथ महागठबंधन को कड़ी टक्कर देने की तैयारी कर रहे हैं। बदलाव यात्रा के तहत सीमांचल पहुंचे पीके मुस्लिम वोट बैंक में सेंधमारी की कोशिश कर रहे हैं।
दरअसल, किशनगंज में मंगलवार को जनसुराज पार्टी द्वारा आयोजित 'बिहार बदलाव सभा' को संबोधित करते हुए पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) ने भाजपा, जदयू और राजद पर डर की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बिहार की प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के पास शिक्षा और रोजगार को लेकर कोई स्पष्ट विजन नहीं है।
सभा में प्रशांत किशोर ने कहा कि भाजपा और जदयू महागठबंधन और राजद का डर दिखाकर वोट मांगते हैं, वहीं राजद भाजपा-जदयू के डर का हवाला देकर सत्ता की कुर्सी के लिए वोट चाहता है। यह पूरी राजनीति सिर्फ डर फैलाकर लोगों को प्रभावित करने की कोशिश है। उन्होंने आगे कहा कि बिहार में शिक्षा और रोजगार की दिशा में अब तक कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया। इसलिए अब वक्त आ गया है कि लोग अपने बच्चों के भविष्य को प्राथमिकता देते हुए वोट करें, न कि किसी पार्टी के डर से।
प्रशांत किशोर ने अपने संबोधन में जनसुराज का विजन साझा करते हुए वादा किया कि दिसंबर 2025 से यदि उनकी सरकार बनती है तो 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को 2,000 मासिक पेंशन दी जाएगी, 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाएगी।
उन्होंने धार्मिक और जातीय राजनीति पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने मंदिर, अनाज, और जाति के नाम पर वोट दिया और सरकारों ने वैसा कर भी दिखाया — मंदिर बन गया, अनाज बंट गया और जाति गणना भी हो गई। लेकिन किसी ने यह नहीं सोचा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा और रोजगार क्यों नहीं मिला।
प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी बिहार से वोट और देशभर से पैसा लेकर अपने राज्य गुजरात में फैक्ट्रियां लगवा रहे हैं, जबकि बिहार के नौजवानों को उन्हीं फैक्ट्रियों में मजदूरी करने के लिए पलायन करना पड़ रहा है।
उन्होंने सवाल उठाया कि क्या आपने कभी अपने बच्चे के भविष्य के लिए वोट किया? नहीं किया, इसलिए आज आपके बच्चे गुजरात जाकर मजदूरी कर रहे हैं। आपको वहाँ जाने के लिए ट्रेन दी जा रही है, लेकिन बिहार में रोजगार रोकने के लिए कोई फैक्ट्री नहीं दी गई। अगर बिहार में रोजगार मिल गया, तो गुजरात को मजदूर कहाँ से मिलेंगे?
राजद पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अब लालू के लालटेन में तेल डालने से कुछ नहीं होगा। अगर सच में बदलाव चाहिए तो जनसुराज के विजन के साथ चलें। सभा का उद्देश्य मुस्लिम वोटर्स को जागरूक करना था। प्रशांत किशोर ने अंत में कहा कि अब जनता को यह समझना होगा कि पांच किलो अनाज, सिलेंडर और बिजली से संतुष्ट रहना पर्याप्त नहीं है। हमें यह सोचना होगा कि हमारे बच्चों को बेहतर शिक्षा और रोजगार क्यों नहीं मिला।
बिहार विधानसभा चुनाव: महागठबंधन में सीट बंटवारे पर अंतिम दौर की बातचीत जारी, ओवैसी की AIMIM बाहर
Jul 18, 2025, 7:22:00 AM
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश का मास्टरस्ट्रोक, 125 यूनिट तक मुफ्त मिलेगी बिजली; खुद किया एलान
Jul 17, 2025, 8:24:00 AM
PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी का बिहार दौरा आज, मोतिहारी में 7000 करोड़ से अधिक की देंगे सौगात, भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट
Jul 17, 2025, 8:12:00 AM
Patna Crime News: पटना में एक बार फिर अपराधियों का तांडव, युवक की धारदार हथियार से हत्या
Jul 17, 2025, 7:54:00 AM
Bihar Politics: JDU में समीकरणों की नई पटकथा, भरी सभा में अशोक चौधरी ने छू लिए ललन सिंह के पैर, दूर हो गई पुरानी अदावत?
Jul 17, 2025, 7:39:00 AM