Edited By : Rakesh Singh | Jul 12, 2025, 7:37:00 AM
Bihar Politics: बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री तथा खगड़िया जिले के प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी ने लोजपा (रामविलास) सुप्रीमो और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने पटना में हुए गोपाल खेमका हत्याकांड को लेकर लोजपा (रा) के एक सांसद द्वारा दिए गए बयान पर कड़ी आपत्ति जताई।
महेश्वर हजारी ने कहा कि चिराग पासवान की पार्टी के सांसद ने जो बयान दिया है, वह पूरी तरह से अनुचित है। जब वे सरकार में हैं, तो इस तरह की बयानबाजी ठीक नहीं मानी जा सकती। उन्होंने चिराग पासवान और उनके सांसदों को संयम बरतने और गठबंधन धर्म का पालन करने की नसीहत दी।
उन्होंने कहा कि चिराग पासवान केंद्र सरकार में मंत्री हैं, उन्हें अपने बयानों पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। मंच से कुछ और, नीचे कुछ और बोलना उचित नहीं है। यदि उन्हें गठबंधन में रहना है तो स्पष्ट करें, अन्यथा खुलकर फैसला लें।
शुक्रवार को खगड़िया परिसदन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए महेश्वर हजारी ने कहा कि बिहार में हालात चिंताजनक नहीं हैं। उन्होंने याद दिलाया कि पिछली विधानसभा में जदयू तीसरे स्थान पर आने के बावजूद नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने थे, और इस बार भी वही मुख्यमंत्री बनेंगे।
प्रभारी मंत्री ने लोजपा (रा) के खगड़िया सांसद राजेश वर्मा द्वारा दिए गए उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने बिहार में कानून व्यवस्था के ध्वस्त होने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना बयान से परहेज़ किया जाना चाहिए।
महेश्वर हजारी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि नीतीश कुमार जैसा मुख्यमंत्री न भूतो न भविष्यति। उन्होंने सरकार द्वारा पेंशन में की गई बढ़ोतरी की भी जानकारी दी और बताया कि 'पेंशन उत्सव' के तहत जून की पेंशन अब बढ़ी हुई दर से दी जा रही है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राज्य में अपराध आपसी रंजिश का नतीजा होते हैं, जिन पर त्वरित कार्रवाई होती है और दोषियों को गिरफ्तार किया जाता है।
बिहार विधानसभा चुनाव: महागठबंधन में सीट बंटवारे पर अंतिम दौर की बातचीत जारी, ओवैसी की AIMIM बाहर
Jul 18, 2025, 7:22:00 AM
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश का मास्टरस्ट्रोक, 125 यूनिट तक मुफ्त मिलेगी बिजली; खुद किया एलान
Jul 17, 2025, 8:24:00 AM
PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी का बिहार दौरा आज, मोतिहारी में 7000 करोड़ से अधिक की देंगे सौगात, भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट
Jul 17, 2025, 8:12:00 AM
Patna Crime News: पटना में एक बार फिर अपराधियों का तांडव, युवक की धारदार हथियार से हत्या
Jul 17, 2025, 7:54:00 AM
Bihar Politics: JDU में समीकरणों की नई पटकथा, भरी सभा में अशोक चौधरी ने छू लिए ललन सिंह के पैर, दूर हो गई पुरानी अदावत?
Jul 17, 2025, 7:39:00 AM