Edited By : Rakesh Singh | Jul 12, 2025, 8:20:00 AM
Bihar Election 2025: शनिवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर महागठबंधन की पांचवीं बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक का प्रमुख एजेंडा साझा घोषणा-पत्र पर विचार-विमर्श करना है, जिसमें गठबंधन के सभी घटक दलों के प्रमुख मुद्दों को शामिल किया जाएगा।
साझा घोषणा-पत्र के मसौदे पर पहले ही गठित उप-समिति में चर्चा हो चुकी है और उसमें राजद और कांग्रेस के प्रमुख मुद्दों को प्राथमिकता देने पर सहमति बनी है। इन मुद्दों में जनता को सीधे प्रभावित करने वाले वादे शामिल हैं, जैसे: माई-बहिन मान योजना के तहत महिलाओं को 2500 प्रति माह नकद भुगतान, सामाजिक पेंशन को 1500 प्रतिमाह तक बढ़ाना, 200 यूनिट मुफ्त बिजली, निषाद समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने का आश्वासन समेत अन्य वादे शामिल हैं।
वर्तमान में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार लगातार घोषणाओं और योजनाओं के क्रियान्वयन के जरिए विपक्ष को मुद्दों के स्तर पर कमजोर कर रही है। ऐसे में महागठबंधन के सामने एक ऐसा मजबूत घोषणा-पत्र पेश करने की चुनौती है, जो सभी वर्गों को आकर्षित कर सके और चुनावी मैदान में प्रभावी हो।
महागठबंधन की यह पांचवीं बैठक है। इससे पहले चार बैठकें हो चुकी हैं। पहली बैठक 17 अप्रैल को हुई थी। जिसमें समन्वय समिति के गठन का निर्णय, नेतृत्व तेजस्वी को सौंपा गया था। दूसरी बैठक 24 अप्रैल को हुई थी, जिसमें 21 सदस्यीय समन्वय समिति के साथ पांच उप-समितियों के गठन का फैसला हुआ। तीसरी बैठक 4 मई को हुई थी जबकि 12 जून को चौथी बैठक आयोजिक की गई थी।
इन्हीं निर्णयों के आधार पर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के खिलाफ महागठबंधन का पहला सम्मिलित आंदोलन हुआ था। आज की बैठक में समन्वय समिति और उप-समितियों के सभी सदस्यों की उपस्थिति अपेक्षित है, जहां साझा घोषणा-पत्र को अंतिम रूप देने की दिशा में ठोस निर्णय लिए जा सकते हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव: महागठबंधन में सीट बंटवारे पर अंतिम दौर की बातचीत जारी, ओवैसी की AIMIM बाहर
Jul 18, 2025, 7:22:00 AM
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश का मास्टरस्ट्रोक, 125 यूनिट तक मुफ्त मिलेगी बिजली; खुद किया एलान
Jul 17, 2025, 8:24:00 AM
PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी का बिहार दौरा आज, मोतिहारी में 7000 करोड़ से अधिक की देंगे सौगात, भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट
Jul 17, 2025, 8:12:00 AM
Patna Crime News: पटना में एक बार फिर अपराधियों का तांडव, युवक की धारदार हथियार से हत्या
Jul 17, 2025, 7:54:00 AM
Bihar Politics: JDU में समीकरणों की नई पटकथा, भरी सभा में अशोक चौधरी ने छू लिए ललन सिंह के पैर, दूर हो गई पुरानी अदावत?
Jul 17, 2025, 7:39:00 AM