Edited By : Rakesh Singh | Aug 20, 2025, 8:38:00 AM
Bihar Politics: बिहार के रोहतास की रंजू देवी के बाद अब नवादा जिले के सुबोध कुमार का वोटर लिस्ट से नाम हटने का दावा भी झूठा साबित हुआ है। चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि सुबोध कुमार का नाम कभी भी मतदाता सूची में दर्ज ही नहीं था, इसलिए हटाने का सवाल ही नहीं उठता।
दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान नवादा में सुबोध कुमार का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में उन्होंने दावा किया था कि लोकसभा चुनाव 2024 में उन्होंने मतदान किया, लेकिन विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 में जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से उनका नाम हटा दिया गया।
चुनाव आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि सुबोध कुमार का नाम 2025 के विशेष गहन पुनरीक्षण से पहले भी मतदाता सूची में नहीं था। उनका नाम सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार प्रकाशित विलोपित मतदाताओं की सूची में भी दर्ज नहीं है। साथ ही ड्राफ्ट रोल प्रकाशित होने के बाद उन्होंने न तो फॉर्म-6 जमा किया, न ही कोई आपत्ति/दावा प्रस्तुत किया।
मतदान केंद्र संख्या 10 पर जब विलोपित मतदाताओं की सूची चस्पा की गई, तब भी सुबोध वहां मौजूद थे, लेकिन उन्होंने किसी तरह की आपत्ति नहीं जताई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी (DEO), नवादा की रिपोर्ट के मुताबिक, सुबोध कुमार, जो आरजेडी के बूथ लेवल एजेंट हैं, ने जानबूझकर झूठा प्रचार किया।
उनके परिवार के अन्य सदस्य मतदान केंद्र संख्या 9 से स्थानांतरित होकर मतदान केंद्र संख्या 10 में शामिल हैं, लेकिन स्वयं सुबोध का नाम कभी मतदाता सूची में नहीं रहा। चुनाव आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि सुबोध फॉर्म-6 और आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करते हैं तो आगामी सूची में उनका नाम शामिल किया जा सकता है।
सुबोध कुमार के वायरल वीडियो को राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा था जो सुबोध कुमार जी के साथ हुआ, वही लाखों लोगों के साथ बिहार में हो रहा है। वोट चोरी भारत माता पर आक्रमण है। हालांकि चुनाव आयोग की रिपोर्ट के बाद यह दावा गलत साबित हुआ है। इससे पहले रोहतास की रंजू देवी ने भी राहुल गांधी के सामने नाम कटने का दावा किया था, लेकिन बाद में सामने आया कि उनका और उनके परिवार का नाम मतदाता सूची में पहले से ही दर्ज था।
Bihar Politics: कांग्रेस कर रही कौन सा खेल? रंजू की तरह सुबोध कुमार का दावा भी झूठा, राहुल गांधी से कही थी नाम कटने की बात
Aug 20, 2025, 8:38:00 AM
Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसा, इंटर के दो छात्रों को ट्रक ने कुचला; दोनों की मौके पर ही मौत
Aug 20, 2025, 8:30:00 AM
Patna Crime News: पटना में पुलिस बनकर बुजुर्ग दंपती से लूट, 6 लाख के गहने लेकर फरार हुए बाइक सवार बदमाश
Aug 20, 2025, 8:18:00 AM
PM Modi Bihar Visit: गंगा पर बना देश का सबसे चौड़ा छह लेन पुल, 22 अगस्त को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
Aug 20, 2025, 8:09:00 AM
Patna Crime News: पटना में सामने आया हत्या का सनसनीखेज मामला, बहन के बॉयफ्रेंड को भाइयों ने दी खौफनाक मौत
Aug 20, 2025, 7:42:00 AM