Edited By : Rakesh Singh | Aug 20, 2025, 8:30:00 AM
Bihar News: अरवल के सदर थाना क्षेत्र स्थित महावीर चौक के पास एनएच-139 पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में इंटरमीडिएट के दो छात्रों की मौत हो गई। दोनों छात्र साइकिल से स्कूल से लौट रहे थे, तभी एक अनियंत्रित डंपर ने उन्हें कुचल दिया। हादसा दोपहर करीब 12 बजे हुआ।
मृतकों की पहचान दिवाकर कुमार (18 वर्ष) पिता राजीव रंजन प्रसादी और रिशु कुमार (18 वर्ष) पिता सुनील साव प्रसाद के रूप में हुई है। दोनों छात्र प्रसादी इंग्लिश गांव के निवासी थे और प्लस टू जीए उच्च विद्यालय, अरवल में इंटर की पढ़ाई कर रहे थे।
मंगलवार को पढ़ाई के बाद वे एक ही साइकिल से घर लौट रहे थे, तभी पटना की ओर से आ रहे डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे एनएच पर जाम की स्थिति बन गई।
सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष मोहम्मद अली साबरी, ट्रैफिक थाना अध्यक्ष समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शवों को सदर अस्पताल भिजवाया। सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद फरार हो रहे डंपर को मेहंदिया थाना क्षेत्र के पास जब्त कर लिया गया है और डंपर चालक को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। मृतकों के परिजनों के बयान पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
Bihar Politics: कांग्रेस कर रही कौन सा खेल? रंजू की तरह सुबोध कुमार का दावा भी झूठा, राहुल गांधी से कही थी नाम कटने की बात
Aug 20, 2025, 8:38:00 AM
Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसा, इंटर के दो छात्रों को ट्रक ने कुचला; दोनों की मौके पर ही मौत
Aug 20, 2025, 8:30:00 AM
Patna Crime News: पटना में पुलिस बनकर बुजुर्ग दंपती से लूट, 6 लाख के गहने लेकर फरार हुए बाइक सवार बदमाश
Aug 20, 2025, 8:18:00 AM
PM Modi Bihar Visit: गंगा पर बना देश का सबसे चौड़ा छह लेन पुल, 22 अगस्त को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
Aug 20, 2025, 8:09:00 AM
Patna Crime News: पटना में सामने आया हत्या का सनसनीखेज मामला, बहन के बॉयफ्रेंड को भाइयों ने दी खौफनाक मौत
Aug 20, 2025, 7:42:00 AM