Edited By : Rakesh Singh | Aug 20, 2025, 8:09:00 AM
PM Modi Bihar Visit: गंगा नदी पर बना बिहार का पहला और देश का सबसे चौड़ा छह लेन पुल अब तैयार है। पटना के औंटा (मोकामा) से बेगूसराय के सिमरिया को जोड़ने वाला यह पुल 22 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा। इस ऐतिहासिक मौके पर बख्तियारपुर-मोकामा चार लेन सड़क का भी लोकार्पण होगा।
पथ निर्माण विभाग के अनुसार, यह पुल सामान्य छह लेन पुलों की तुलना में 4.5 मीटर अधिक चौड़ा है। आमतौर पर छह लेन पुल की चौड़ाई 29.5 मीटर होती है, जबकि औंटा-सिमरिया पुल की चौड़ाई 34 मीटर है। इससे एक साथ अधिक वाहनों की आवाजाही संभव होगी। यह एक एक्सपैंशन केबल ब्रिज है, जिससे इसके नीचे से मालवाहक जहाजों का संचालन भी आसान होगा।
पुल की कुल लंबाई 8.150 किलोमीटर है, जिसमें गंगा नदी पर मुख्य पुल की लंबाई 1.865 किलोमीटर है। यह पुल पुराने दो लेन राजेंद्र सेतु के समानांतर बनाया गया है, जो अब भारी दबाव में काम कर रहा है। नए पुल के शुरू होते ही भारी वाहनों की आवाजाही सरल और तेज होगी।
1871 करोड़ रुपये की लागत से बने इस पुल की घोषणा प्रधानमंत्री ने 2015 में बिहार के लिए घोषित विशेष पैकेज के तहत की थी। वर्ष 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं इसका शिलान्यास किया था। इस परियोजना की परिकल्पना बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, जो तब पथ निर्माण विभाग में प्रधान सचिव थे, द्वारा की गई थी।
यह बिहार की पहली ऐसी परियोजना है, जिसे HAM (Hybrid Annuity Model) पर तैयार किया गया है। इस मॉडल में निर्माण एजेंसी को 60% राशि स्वयं खर्च करनी होती है, जबकि सरकार 40% खर्च करती है। इस पुल के शुरू होने से पटना से उत्तर बिहार के जिलों तक सीधा संपर्क स्थापित हो जाएगा।
इसके साथ बख्तियारपुर-मोकामा सड़क के चार लेन होने से आवाजाही और तेज होगी। इसके बाद उत्तर बिहार की अन्य सड़कों को चौड़ा करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। उदाहरण के तौर पर, बरौनी-मुजफ्फरपुर सड़क, जो अभी दो लेन है, उसे चौड़ा किया जाएगा।
गंगा नदी पर कुछ और छह लेन पुलों का निर्माण चल रहा है, जिनमें कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल, जेपी सेतु के समानांतर पुल, और शेरपुर-दिघवारा पुल शामिल हैं। हालांकि, गंगा पर पहला चालू छह लेन पुल बनने का रिकॉर्ड अब औंटा-सिमरिया पुल के नाम दर्ज हो गया है।
Bihar Politics: कांग्रेस कर रही कौन सा खेल? रंजू की तरह सुबोध कुमार का दावा भी झूठा, राहुल गांधी से कही थी नाम कटने की बात
Aug 20, 2025, 8:38:00 AM
Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसा, इंटर के दो छात्रों को ट्रक ने कुचला; दोनों की मौके पर ही मौत
Aug 20, 2025, 8:30:00 AM
Patna Crime News: पटना में पुलिस बनकर बुजुर्ग दंपती से लूट, 6 लाख के गहने लेकर फरार हुए बाइक सवार बदमाश
Aug 20, 2025, 8:18:00 AM
PM Modi Bihar Visit: गंगा पर बना देश का सबसे चौड़ा छह लेन पुल, 22 अगस्त को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
Aug 20, 2025, 8:09:00 AM
Patna Crime News: पटना में सामने आया हत्या का सनसनीखेज मामला, बहन के बॉयफ्रेंड को भाइयों ने दी खौफनाक मौत
Aug 20, 2025, 7:42:00 AM