Edited By : Test | Apr 18, 2025, 9:02:00 AM
Jharkhand News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उपस्थिति में गुरुवार को राज्य सरकार के कर्मचारियों के सैलेरी पैकेज को लेकर वित्त विभाग और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता (एमओयू) हुआ। वित्त विभाग की विशेष सचिव राजेश्वरी बी और एसबीआई के उपमहाप्रबंधक देवेश मित्तल ने इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
इस समझौते के तहत जिन सरकारी कर्मचारियों का वेतन खाता एसबीआई में होगा, उन्हें बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के एक करोड़ रुपए तक का दुर्घटना बीमा, स्वास्थ्य बीमा, जीवन बीमा और अन्य कई महत्वपूर्ण बैंकिंग सेवाओं का लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा, "राज्य सरकार सभी श्रेणियों के सरकारी कर्मियों के सम्मान, सुरक्षा और कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। आज का यह समझौता सरकारी कर्मियों को आर्थिक सुरक्षा देने की दिशा में एक नया अध्याय है।"उन्होंने यह भी कहा कि सेवा काल के दौरान किसी दुर्घटना में कर्मचारी की मृत्यु होने पर उनके परिजनों को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। उन्होंने इस पहल को राज्य सरकार की दूरदर्शी सोच और संवेदनशीलता का प्रतीक बताया।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, "सरकारी कर्मचारी ही नीति निर्धारण से लेकर योजनाओं को धरातल पर उतारने तक की प्रक्रिया के केंद्र में होते हैं। अतः उनके मनोबल को बढ़ाना और उन्हें बेहतर कार्य वातावरण देना हमारी प्राथमिकता है।" वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने इस एमओयू को केवल एक समझौता नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली सरकार की अपने कर्मियों के प्रति सम्मान, सुरक्षा, कल्याण और विकास के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण बताया।
इस अवसर पर मुख्य सचिव अलका तिवारी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, प्रधान सचिव वंदना दादेल, एसबीआई के मुख्य महाप्रबंधक (झारखंड-बिहार) केबी बंगारराजू और महाप्रबंधक प्रभाष बोस भी उपस्थित थे।
Bihar Election 2025: महागठबंधन में को-ऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक की तारीख तय, पूरी होगी तेजस्वी की मुराद?
Apr 19, 2025, 8:50:00 AM
JEE Main Result 2025: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जारी, टॉपर्स की लिस्ट भी जारी; ऐसे करें चेक
Apr 19, 2025, 7:58:00 AM
Delhi Building Collapsed: दिल्ली में देर रात बड़ा हादसा, भर भराकर गिरी चार मंजिला इमारत; अब तक 4 लोगों की मौत
Apr 19, 2025, 7:41:00 AM
RBI Imposes Panalty: RBI का बड़ा एक्शन, तीन बैंकों पर लगाया भारी जुर्माना; जानिए.. क्या है वजह?
Apr 18, 2025, 9:20:00 AM
Jharkhand News: सीएम हेमंत की मौजूदगी में SBI-वित्त विभाग के बीच हुआ MoU, सरकारी कर्मियों का होगा एक करोड़ का बीमा
Apr 18, 2025, 9:02:00 AM