Edited By : Test | Apr 19, 2025, 7:41:00 AM
Delhi Building Collapsed: बड़ी खबर देश की राजधानी दिल्ली से आ रही है, जहां न्यू मुस्तफाबाद इलाके में बड़ा हादसा हुआ है. शुक्रवार की देर रात यहां चार मंजिला इमारत भर भराकर गिर गई. अबतक चार लोगों की मौत इस हादसे में हो चुकी है. अभी भी दर्जनभर से लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है.
दरअसल, यह घटना न्यू मुस्तफाबाद के शक्ति विहार दयालपुर में हुई है. शुक्रवार और शनिवार की मध्य रात्रि के बाद करीब 2:50 बजे अग्निशमन विभाग को बिल्डिंग के गिरने की खबर मिली. घटना की जानकारी मिलते हैं एनडीआरएफ और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया.
बचाव दल में 40 से अधिक लोग राहत कार्य में जुटे हुए हैं. मौके पर पुलिस और जिला प्रशासन की टीम पहुंची है और अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. घटनास्थल पर पहुंचे एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा ने बताया कि अब तक चार लोगों के शव मालबे से निकला गया है वहीं 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है. उन्होंने कहा कि अब भी 10 लोगों के दबे होने की आशंका है.
फिलहाल एनडीआरएफ, डॉग स्क्वायड, दिल्ली पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीमें में राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं. स्थानीय लोग भी रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद कर रहे हैं. घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ मौजूद है. स्थानीय लोग कई लोगों के मरने की बात कहते हैं हालांकि प्रशासनिक तौर पर चार लोगों के मौत की पुष्टि अब तक हो चुकी है.
Bihar Election 2025: महागठबंधन में को-ऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक की तारीख तय, पूरी होगी तेजस्वी की मुराद?
Apr 19, 2025, 8:50:00 AM
JEE Main Result 2025: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जारी, टॉपर्स की लिस्ट भी जारी; ऐसे करें चेक
Apr 19, 2025, 7:58:00 AM
Delhi Building Collapsed: दिल्ली में देर रात बड़ा हादसा, भर भराकर गिरी चार मंजिला इमारत; अब तक 4 लोगों की मौत
Apr 19, 2025, 7:41:00 AM
RBI Imposes Panalty: RBI का बड़ा एक्शन, तीन बैंकों पर लगाया भारी जुर्माना; जानिए.. क्या है वजह?
Apr 18, 2025, 9:20:00 AM
Jharkhand News: सीएम हेमंत की मौजूदगी में SBI-वित्त विभाग के बीच हुआ MoU, सरकारी कर्मियों का होगा एक करोड़ का बीमा
Apr 18, 2025, 9:02:00 AM