Edited By : Test | Feb 24, 2025, 9:27:00 PM
UAN AADHAAR LINK: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। भारत सरकार के श्रम मंत्रालय ने यूएएन से आधार को लिंक करने की अंतिम तारीख एक बार फिर से बढ़ा दी है। पहले भी कई बार इसकी डेट लाइन बढ़ाई जा चुकी है।
श्रम मंत्रालय ने पिछली डेडलाइन 15 फरवरी 2025 निर्धारित की थी लेकिन यूनिवर्सल अकाउंट नंबर को एक्टिवेट करने और बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करने की अंतिम तारीख को 15 मार्च 2025 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। श्रम रोजगार मंत्रालय ने एक सर्कुलर जारी कर कहा कि इस संबंध में सक्षम प्राधिकारी ने UAN और बैंक अकाउंट से आधार को लिंक करने की समय सीमा 15 मार्च 2025 तक बढ़ा दी है।
दरअसल, यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यानी UAN ईपीएफओ द्वारा हर सैलरी पाने वाले कर्मचारी को दिया जाता है। यूएएन नंबर 12 अंकों का होता है जो कर्मचारियों को उनके करियर के दौरान अलग-अलग नियुक्ताओं के तहत पीएफ अकाउंट को मैनेज करने का एक्सेस देता है। जिससे वह अपने ईपीएफओ बैलेंस को एक ही नंबर के तहत एक्सेस कर सकते हैं।
कर्मचारियों को अपना यूएएन एक्टिवेट करना और अपने बैंक खाते को आधार से लिंक करना अनिवार्य है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि, रोजगार लिंक्ड प्रोत्साहन यानी ईएलआई स्कीम के लाभ प्राप्त करने के लिए बैंक अकाउंट में आधार लिंक करना जरूरी है। इसे समय पर करें ताकि आखिरी समय में किसी भी कर्मचारियों को कोई परेशानी ना हो।
बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले साल जुलाई महीने में इस स्कीम की शुरुआत की थी। इस स्कीम के तीन वर्जन है। पहले है स्कीम ए, यह स्कीम पहली बार रोजगार और इपीएफ स्कीम में शामिल होने वालों पर फोकस करती है जबकि स्कीम बी में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में रोजगार सृजन पर केंद्रित है वहीं स्कीम सी नियुक्ताओं को सपोर्ट करती है।
Bihar Pink Bus: बिहार के सभी जिलों में महिलाओं के लिए पिंक बस सेवा का विस्तार, 80 नई बसें जल्द होंगी शामिल
Jul 06, 2025, 8:30:00 AM
Patna News: मुहर्रम पर पटना में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, 377 स्थानों पर मजिस्ट्रेट तैनात; चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर
Jul 06, 2025, 8:18:00 AM
Gopal Khemka Murder Case: बेऊर जेल से जुड़े गोपाल खेमका हत्याकांड के तार, छापेमारी में SIT के हाथ क्या लगा?
Jul 06, 2025, 8:02:00 AM
Bihar Politics: महागठबंधन में जल्द शामिल हो सकते हैं पशुपति पारस और हेमंत सोरेन, तेजस्वी ने दिए संकेत
Jul 06, 2025, 7:48:00 AM
Bihar Election 2025: बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण को लेकर मतदाताओं को बड़ी राहत, अब नही करना होगा यह काम
Jul 06, 2025, 7:36:00 AM