Edited By : Rakesh Singh | Jul 06, 2025, 8:02:00 AM
Gopal Khemka Murder Case: बिहार के चर्चित व्यवसायी और उद्योगपति गोपाल खेमका हत्याकांड की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (SIT) ने सक्रियता बढ़ा दी है। सिटी एसपी (मध्य) दीक्षा के नेतृत्व में गठित इस टीम में दो डीएसपी, एक एएसपी, तीन इंस्पेक्टर, एक दारोगा और तकनीकी सेल के पुलिसकर्मी शामिल हैं।
शनिवार सुबह रेंज आईजी जीतेंद्र राणा, एसएसपी और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और वहां जांच की। घटनास्थल से एक खोखा और एक जिंदा गोली बरामद की गई है।एसआईटी ने पटना स्थित बेऊर जेल में छापा मारकर वहां बंद कुख्यात अपराधियों से पूछताछ की।
सूत्रों के अनुसार, एक कुख्यात अपराधी समेत आधा दर्जन से अधिक कैदियों से पूछताछ की गई है। संदेह के आधार पर एक अपराधी को अलग सेल में कैद कर दिया गया है। जेल के अलग-अलग वार्डों से तीन मोबाइल फोन, सिम कार्ड, डाटा केबल, एक कागज पर लिखा मोबाइल नंबर और अन्य संदिग्ध सामान जब्त किए गए हैं। यह आशंका जताई जा रही है कि हत्या की साजिश में जेल के अंदर से ही किसी का हाथ हो सकता है।
खेमका की हत्या का वीडियो कटारुका निवास में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है। वीडियो में दिख रहा है कि खेमका रात करीब 11:45 बजे अपनी कार से घर लौटते हैं, और गेट खुलने का इंतजार कर रहे होते हैं। तभी हेलमेट पहने एक अपराधी दाईं ओर से आता है, और सिर में गोली मारकर उन्हें मौत के घाट उतार देता है।
गोली लगते ही वे गाड़ी में ही ढेर हो जाते हैं। हमलावर फिर स्कूटी स्टार्ट कर फरार हो जाता है। वीडियो में यह भी दिख रहा है कि खेमका की कार के पीछे एक और गाड़ी है, जिसमें सातवें माले पर रहने वाले अंकित चौधरी और उनकी पत्नी बैठे हैं।
घटना के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने DGP और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। बता दें कि गोपाल खेमका बांकीपुर क्लब से लौटकर खुद वाहन चलाकर अपने घर पहुंचे थे, जहां गेट पर पहले से घात लगाए अपराधी ने उनकी मौके पर ही हत्या कर दी।
Bihar Pink Bus: बिहार के सभी जिलों में महिलाओं के लिए पिंक बस सेवा का विस्तार, 80 नई बसें जल्द होंगी शामिल
Jul 06, 2025, 8:30:00 AM
Patna News: मुहर्रम पर पटना में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, 377 स्थानों पर मजिस्ट्रेट तैनात; चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर
Jul 06, 2025, 8:18:00 AM
Gopal Khemka Murder Case: बेऊर जेल से जुड़े गोपाल खेमका हत्याकांड के तार, छापेमारी में SIT के हाथ क्या लगा?
Jul 06, 2025, 8:02:00 AM
Bihar Politics: महागठबंधन में जल्द शामिल हो सकते हैं पशुपति पारस और हेमंत सोरेन, तेजस्वी ने दिए संकेत
Jul 06, 2025, 7:48:00 AM
Bihar Election 2025: बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण को लेकर मतदाताओं को बड़ी राहत, अब नही करना होगा यह काम
Jul 06, 2025, 7:36:00 AM