Edited By : Rakesh Singh | Jul 06, 2025, 7:36:00 AM
Bihar Election 2025: बिहार में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत अब मतदाता बिना किसी दस्तावेज के भी गणना फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं। ऐसे मतदाताओं के नाम प्रारूप मतदाता सूची (ड्राफ्ट रोल) में शामिल कर लिए जाएंगे।
हालांकि, इन मतदाताओं से जरूरी दस्तावेजों का सत्यापन बाद में बीएलओ के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए एक विशेष सर्वेक्षण अभियान चलाया जाएगा, जिसमें दावा-आपत्ति के दौरान दस्तावेज एकत्र किए जाएंगे। मतदाताओं को ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से 26 जुलाई तक हर हाल में अपना गणना फॉर्म भरकर जमा करना होगा।
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने शनिवार को बताया कि मतदाता तत्काल केवल गणना फॉर्म भरकर बीएलओ को जमा करें, जिससे उनका नाम प्रारूप मतदाता सूची में जोड़ दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि 2003 के बाद बने नए मतदाता अपना फॉर्म सावधानीपूर्वक भरें, उसमें अपनी तस्वीर चिपकाएं और हस्ताक्षर कर निर्धारित समय में बीएलओ के पास जमा करें।
गणना फॉर्म प्राप्त होते ही बीएलओ उन्हें तुरंत ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करेंगे। राज्य के 7.90 करोड़ मतदाताओं में से 4.96 करोड़ मतदाताओं को पहले से ही कोई दस्तावेज देने की आवश्यकता नहीं है। शेष लगभग 3 करोड़ मतदाताओं से ही दस्तावेज लिए जाएंगे।
Bihar Pink Bus: बिहार के सभी जिलों में महिलाओं के लिए पिंक बस सेवा का विस्तार, 80 नई बसें जल्द होंगी शामिल
Jul 06, 2025, 8:30:00 AM
Patna News: मुहर्रम पर पटना में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, 377 स्थानों पर मजिस्ट्रेट तैनात; चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर
Jul 06, 2025, 8:18:00 AM
Gopal Khemka Murder Case: बेऊर जेल से जुड़े गोपाल खेमका हत्याकांड के तार, छापेमारी में SIT के हाथ क्या लगा?
Jul 06, 2025, 8:02:00 AM
Bihar Politics: महागठबंधन में जल्द शामिल हो सकते हैं पशुपति पारस और हेमंत सोरेन, तेजस्वी ने दिए संकेत
Jul 06, 2025, 7:48:00 AM
Bihar Election 2025: बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण को लेकर मतदाताओं को बड़ी राहत, अब नही करना होगा यह काम
Jul 06, 2025, 7:36:00 AM