Edited By : Test | Apr 16, 2025, 5:43:00 PM
Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार से अपनी एनएसजी सुरक्षा को दोबारा बहाल करने की मांग की है।
इस पत्र में अखिलेश यादव ने अपनी जान का खतरा बताते हुए कहा है कि उन्हें लगातार धमकी यहां दी जा रही हैं। फिलहाल अखिलेश यादव के पास जेड प्लस की सुरक्षा है। पहले वह जेड प्लस सुरक्षा के साथ-साथ एनएसजी के सुरक्षा घेरे में चलते थे लेकिन गृह मंत्रालय ने समीक्षा के बाद एनएससी की सुरक्षा हटा ली थी।
अखिलेश यादव की तरफ से समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भेजे गए पत्र में लिखा है कि, पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को पहले जेड प्लस के साथ एनएसजी सुरक्षा मिली हुई थी लेकिन बाद में उसे हटा लिया गया था। समाजवादी पार्टी देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है और पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को विभिन्न कार्यक्रमों में देश के अलग-अलग हिस्सों में जाना पड़ता है।
किसी का नाम लिए बगैर उन्होंने आगे लिखा है कि, जिस तरह से एक व्यक्ति के द्वारा न्यूज़ चैनलों पर कैमरे के सामने खुलेआम अखिलेश यादव को मारने की धमकी दी गईऔर एक भाजपा नेता ने भी अखिलेश यादव को जान से मारने की धमकी दी है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है लेकिन यूपी सरकार की तरफ से इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ऐसे में अखिलेश यादव की सुरक्षा को लेकर समाजवादी पार्टी काफी चिंतित है।
समाजवादी पार्टी की तरफ से यह पत्र ऐसे समय में लिखा गया है जब राणा सांगा पर सपा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान को लेकर करणी सेना और कई क्षत्रिय संगठन गुस्से में है। पिछले दिनों आगरा में राणा सांगा की जयंती पर बहुत बड़ा आयोजन करणी सेना ने किया था। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षत्रीय समाज के लोग तलवार और बंदूक के साथ पहुंचे थे। इस दौरान रामजीलाल सुमन समेत अन्य लोगों ने अखिलेश यादव को लेकर नारेबाजी की थी और उन्हें जान से मरने तक की धमकी दे दी थी।
Bihar Election 2025: महागठबंधन में को-ऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक की तारीख तय, पूरी होगी तेजस्वी की मुराद?
Apr 19, 2025, 8:50:00 AM
JEE Main Result 2025: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जारी, टॉपर्स की लिस्ट भी जारी; ऐसे करें चेक
Apr 19, 2025, 7:58:00 AM
Delhi Building Collapsed: दिल्ली में देर रात बड़ा हादसा, भर भराकर गिरी चार मंजिला इमारत; अब तक 4 लोगों की मौत
Apr 19, 2025, 7:41:00 AM
RBI Imposes Panalty: RBI का बड़ा एक्शन, तीन बैंकों पर लगाया भारी जुर्माना; जानिए.. क्या है वजह?
Apr 18, 2025, 9:20:00 AM
Jharkhand News: सीएम हेमंत की मौजूदगी में SBI-वित्त विभाग के बीच हुआ MoU, सरकारी कर्मियों का होगा एक करोड़ का बीमा
Apr 18, 2025, 9:02:00 AM