Edited By : Test | Apr 16, 2025, 5:57:00 PM
Saas Damad Love Story: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में सास के साथ शादी से पहले फरार हुए दामाद राहुल के मामले में नया मोड़ सामने आया है। 6 अप्रैल को शादी से ठीक पहले राहुल अपनी सास अनीता देवी के साथ गायब हो गया था। आज, 16 अप्रैल को दोनों अचानक अलीगढ़ के दादों थाने पहुंच गए, जहां पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
पुलिस के मुताबिक, राहुल का घर दादों थाना क्षेत्र में ही है। दोनों को पूछताछ के लिए मडराक थाने ले जाया गया, जहां अनीता देवी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है। आगे की कार्रवाई के लिए दोनों के बयान दर्ज किए जाएंगे और फिर उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।
कैसे हुआ खुलासा?
फरार होने के बाद राहुल और अनीता देवी अलग-अलग जगहों पर छिपे रहे। इस दौरान एक परिचित के माध्यम से दोनों से फोन पर संपर्क हुआ, जिसने उन्हें वापस लौटने की सलाह दी। इसके बाद राहुल अपनी सास के साथ थाने पहुंच गया।
बता दें कि 16 अप्रैल को राहुल की शिवानी नाम की युवती से शादी होनी थी, लेकिन उससे पहले ही वह अपनी सास के साथ घर से भाग गया था। इस घटना के बाद शिवानी और उसके पिता ने अनीता देवी से सभी रिश्ते तोड़ दिए हैं। उनका कहना है कि अनीता देवी की वजह से पूरे परिवार की समाज में बेइज्जती हुई है।
जादू-टोने का आरोप
इस मामले में एक चौंकाने वाला आरोप भी सामने आया है। राहुल के पिता ने मीडिया से बातचीत में अनीता देवी पर जादू-टोना और वशीकरण का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि अनीता देवी शादी से पहले पांच दिन तक उनके घर पर रही थी। इस दौरान वह राहुल के लिए दो ताबीज लाई थीं—एक उसने राहुल की गर्दन में और दूसरा कमर में बांध दिया था। परिवार वालों का शक है कि उन्हीं ताबीजों की वजह से राहुल पर वशीकरण का असर हुआ और वह अनीता के साथ भाग गया। अनीता के अचानक गायब होने के बाद ही परिवार को इस बात का एहसास हुआ।
Bihar Election 2025: महागठबंधन में को-ऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक की तारीख तय, पूरी होगी तेजस्वी की मुराद?
Apr 19, 2025, 8:50:00 AM
JEE Main Result 2025: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जारी, टॉपर्स की लिस्ट भी जारी; ऐसे करें चेक
Apr 19, 2025, 7:58:00 AM
Delhi Building Collapsed: दिल्ली में देर रात बड़ा हादसा, भर भराकर गिरी चार मंजिला इमारत; अब तक 4 लोगों की मौत
Apr 19, 2025, 7:41:00 AM
RBI Imposes Panalty: RBI का बड़ा एक्शन, तीन बैंकों पर लगाया भारी जुर्माना; जानिए.. क्या है वजह?
Apr 18, 2025, 9:20:00 AM
Jharkhand News: सीएम हेमंत की मौजूदगी में SBI-वित्त विभाग के बीच हुआ MoU, सरकारी कर्मियों का होगा एक करोड़ का बीमा
Apr 18, 2025, 9:02:00 AM