Edited By : Rakesh Singh | Jul 05, 2025, 7:36:00 AM
Bihar Crime News: सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलमलिया चौक पर शुक्रवार की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कुछ हमलावरों ने सरेआम तलवार से पांच लोगों पर हमला कर दिया। इस नृशंस हमले में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतकों की पहचान कौड़िया वैश्य टोली गांव के मुन्ना सिंह, रोहित कुमार और कन्हैया सिंह के रूप में हुई है। घायल रौशन सिंह और करण सिंह को पहले बसंतपुर पीएचसी ले जाया गया, जहां से उनकी हालत गंभीर देख सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालांकि दोनों की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया और एक बाइक को आग के हवाले कर दिया। पूरा बाजार बंद हो गया है। चौक और आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बना हुआ है। घटनास्थल पर एसपी मनोज कुमार तिवारी के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस तैनात है। एसपी ने बताया कि घटना का कारण आपसी पुराना विवाद प्रतीत हो रहा है।
उन्होंने कहा कि करीब पौने पांच बजे हमलावर पहले मलमलिया मंदिर के पास पहुंचे और मुन्ना सिंह पर हमला किया। फिर ओवरब्रिज पर चढ़कर कौड़िया के पूर्व मुखिया अखिलेश सिंह के पुत्र पर वार किया और उसके बाद अन्य लोगों को निशाना बनाया। एसपी ने पुष्टि की है कि तीन लोगों की मौत हुई है और दो का इलाज जारी है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है, लेकिन पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।
हमलावरों ने करीब आधे घंटे तक पूरे चौक पर उत्पात मचाया। बताया जा रहा है कि तलवार से हमला करने के अलावा, दहशत फैलाने के लिए गोलीबारी भी की गई।इस घटना पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट करते हुए लिखा, "सीवान में छह लोगों को गोली मारी गई, तीन की मौके पर मौत हो गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। यह एक नरसंहार है।"
बिहार विधानसभा चुनाव: महागठबंधन में सीट बंटवारे पर अंतिम दौर की बातचीत जारी, ओवैसी की AIMIM बाहर
Jul 18, 2025, 7:22:00 AM
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश का मास्टरस्ट्रोक, 125 यूनिट तक मुफ्त मिलेगी बिजली; खुद किया एलान
Jul 17, 2025, 8:24:00 AM
PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी का बिहार दौरा आज, मोतिहारी में 7000 करोड़ से अधिक की देंगे सौगात, भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट
Jul 17, 2025, 8:12:00 AM
Patna Crime News: पटना में एक बार फिर अपराधियों का तांडव, युवक की धारदार हथियार से हत्या
Jul 17, 2025, 7:54:00 AM
Bihar Politics: JDU में समीकरणों की नई पटकथा, भरी सभा में अशोक चौधरी ने छू लिए ललन सिंह के पैर, दूर हो गई पुरानी अदावत?
Jul 17, 2025, 7:39:00 AM