Edited By : Rakesh Singh | Jul 03, 2025, 8:09:00 AM
Bihar Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में विशेष पॉक्सो कोर्ट संख्या-1 ने काजीमोहम्मदपुर थाना अध्यक्ष के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है। न्यायाधीश धीरेंद्र मिश्रा ने बुधवार को यह आदेश पारित किया। वारंट की तामील की जिम्मेदारी डीएसपी (पूर्वी) को सौंपी गई है। मामले की अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी।
यह कार्रवाई थाना प्रभारी द्वारा पॉक्सो एक्ट से जुड़े एक गंभीर मामले की जांच आठ वर्षों में पूरी न करने पर की गई है। इससे पहले कोर्ट ने उनसे जांच की प्रगति रिपोर्ट मांगी थी, लेकिन रिपोर्ट नहीं देने पर 24 जून को 5000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था। इसके बावजूद कोर्ट को रिपोर्ट या किसी भी प्रकार की जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई।
कोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दिया था कि थानाध्यक्ष को 3 जुलाई को अदालत में हाजिर होकर स्थिति स्पष्ट करनी थी, लेकिन वे पेश नहीं हुए। इसके चलते कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए गैरजमानती वारंट जारी किया और आदेश की प्रति एसएसपी, एडीजीपी (कमजोर वर्ग) और सीआईडी को भेजने का भी निर्देश दिया।
यह मामला 24 दिसंबर 2017 को दर्ज एक एफआईआर से जुड़ा है, जिसमें काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की अनुसूचित जाति की महिला ने अदालत में परिवाद दाखिल किया था। महिला ने आरोप लगाया था कि आनंद कुमार वर्मा, उसके पुत्र सोनू, रामभरोस महतो और राकेश कुमार ने उसके और उसकी नाबालिग पुत्री के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट की थी। इन गंभीर आरोपों के बावजूद, पुलिस द्वारा अब तक जांच पूरी न किए जाने पर विशेष पॉक्सो कोर्ट ने कई बार स्थिति स्पष्ट करने के आदेश दिए, जिन्हें लगातार नजरअंदाज किया गया।
Chandan Mishra Murder Case: पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा की हत्या का मामला, तौसीफ उर्फ बादशाह समेत पांच शूटरों की हुई पहचान
Jul 18, 2025, 7:51:00 AM
बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण: अब तक 89.7% मतदाताओं का सत्यापन पूरा, 35 लाख मतदाता सूची से हटेंगे
Jul 18, 2025, 7:35:00 AM
बिहार विधानसभा चुनाव: महागठबंधन में सीट बंटवारे पर अंतिम दौर की बातचीत जारी, ओवैसी की AIMIM बाहर
Jul 18, 2025, 7:22:00 AM
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश का मास्टरस्ट्रोक, 125 यूनिट तक मुफ्त मिलेगी बिजली; खुद किया एलान
Jul 17, 2025, 8:24:00 AM
PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी का बिहार दौरा आज, मोतिहारी में 7000 करोड़ से अधिक की देंगे सौगात, भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट
Jul 17, 2025, 8:12:00 AM