Edited By : Test | Feb 15, 2025, 9:04:00 PM
TVK Vijay Get Y Security: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तमिलनाडु में तमिलागा वेत्री कझगम (टीवीके) के प्रमुख और एक्टर से नेता बने विजय को वाई श्रेणी की सिक्योरिटी दे दी है। इससे पहले खुफिया ब्यूरो की ओर से आंतरिक सुरक्षा ऑडिट किया गया था, जिसके बाद केंद्र सरकार ने विजय को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है।
जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि वाई सुरक्षा कवरेज के तहत टीवीके प्रमुख विजय के साथ आठ से 11 जवान और एक या दो कमांडो चौबीसों घंटे रहेंगे। इसके साथ ही जब भी विजय सार्वजनिक रूप से कहीं जाएंगे तो भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वाई सिक्योरिटी कवर लागू होगा। सरकार का मानना है कि विजय जिस स्थान पर जाएंगे वहां पर भारी भीड़ उमड़ेगी, जिसे इसी तरह के सुरक्षाकर्मी बेहतर तरीके से नियंत्रित कर सकेंगे।
इसके बाद बहुत से लोग यह जानने में लगे हुए हैं की आखिर यह वाई श्रेणी की सुरक्षा क्या होती हैं और इसमें कितने लोग तैनात होते हैं तो आइएआज हम आपको इससे जुड़ें सवालों का जवाब बताते हैं की इस वाई श्रेणी सुरक्षा में कितने लोग तैनात होते हैं और यह कैसे काम करते हैं। तो सबसे पहले यह जानिए की वाई श्रेणी सुरक्षा क्या होती है।
पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में सिक्योरिटी कैटेरगी (आरोही क्रम में) एक्स, वाई, वाई-प्लस, जेड, जेड-प्लस और स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) हैं।Y श्रेणी की सुरक्षा में 08 कर्मियों की टीम सुरक्षा प्रदान करती है, जिसमें 1 या 2 कमांडो और पुलिस कर्मी शामिल होते हैं। इसमें दो पीएसओ भी शामिल हैं, जो निजी सुरक्षा गार्ड होते हैं।
इन सभी की ड्यूटी दो शिफ्ट में विभाजित होती है, जो लगभग 6 से 8 घंटे की होती है। इसमें एक से दो सरकारी वाहनों का भी प्रयोग होता है। Y सिक्योरिटी सुरक्षा का चौथा स्तर है जिसके लिए केंद्र सरकार अपनी जेब से भुगतान करती है। इसमें करीब 12 लाख रुपये हर महीने खर्च होता है। ये खर्च सुरक्षा में लगे सीआरपीएफ कमांडो के वेतन देने, भोजन कराने व यात्रा और आवास का किराया उठाने के लिए किया जाता है।
इधर, केंद्र सरकार ने विजय को भी वाई सिक्योरिटी दी इसके बाद विपक्ष के तरफ से सवाल किए जा रहे हैं। इसके बाद इसका पलटवार करते हुए अन्नामलाई ने कहा है कि विजय लोगोंं से नहीं मिल पा रहे हैं, जिसका कारण है भारी भीड़। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने विजय को सुरक्षा क्यों नहीं दी। राज्य सरकार आगे आकर उनको सुरक्षा क्यों नहीं देती?
Bihar Election 2025: महागठबंधन में को-ऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक की तारीख तय, पूरी होगी तेजस्वी की मुराद?
Apr 19, 2025, 8:50:00 AM
JEE Main Result 2025: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जारी, टॉपर्स की लिस्ट भी जारी; ऐसे करें चेक
Apr 19, 2025, 7:58:00 AM
Delhi Building Collapsed: दिल्ली में देर रात बड़ा हादसा, भर भराकर गिरी चार मंजिला इमारत; अब तक 4 लोगों की मौत
Apr 19, 2025, 7:41:00 AM
RBI Imposes Panalty: RBI का बड़ा एक्शन, तीन बैंकों पर लगाया भारी जुर्माना; जानिए.. क्या है वजह?
Apr 18, 2025, 9:20:00 AM
Jharkhand News: सीएम हेमंत की मौजूदगी में SBI-वित्त विभाग के बीच हुआ MoU, सरकारी कर्मियों का होगा एक करोड़ का बीमा
Apr 18, 2025, 9:02:00 AM