Edited By : Rakesh Singh | Aug 16, 2025, 7:23:00 AM
Bihar Voter List Rrevision Draft: बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण चल रहा है। इस प्रक्रिया के तहत 1 अगस्त 2025 को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की गई थी, जिसके बाद चुनाव आयोग ने दावे और आपत्तियां आमंत्रित की थीं।
आयोग के अनुसार, पिछले 15 दिनों में कुल 28,370 दावे और आपत्तियां प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 857 मामलों का निपटारा किया जा चुका है। हालांकि अब तक किसी भी राजनीतिक दल ने इस पर कोई दावा या आपत्ति नहीं दर्ज की है।
इस बीच, 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के नए मतदाताओं से 1,03,703 फॉर्म प्राप्त हुए हैं, जिनमें बीएलए के माध्यम से प्राप्त 6 फॉर्म भी शामिल हैं। आयोग ने बताया कि सभी फॉर्म और दावों का संबंधित ERO या AERO द्वारा सत्यापन किया जाएगा, और नियमों के अनुसार 7 दिनों के भीतर निपटारा किया जाएगा।
चुनाव आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में शामिल किसी भी नाम को फिलहाल नहीं हटाया जा सकता। अगर नाम हटाना आवश्यक हो, तो ईआरओ या एआईआरओ द्वारा जांच और उचित सुनवाई के बाद ही आदेश पारित किया जाएगा।
इस प्रक्रिया के बीच एसआईआर को लेकर उच्चतम न्यायालय में मामला लंबित है। पिछले गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को निर्देश दिया कि वह 65 लाख हटाए गए मतदाताओं की सूची को प्रत्येक जिले की निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर प्रकाशित करे और नाम हटाने का कारण भी सार्वजनिक करे।
अदालत ने यह भी कहा कि इस जानकारी का प्रचार-प्रसार अखबार, रेडियो, टीवी और सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक रूप से किया जाए ताकि मतदाताओं को जानकारी मिल सके। ड्राफ्ट लिस्ट पर दावा-आपत्तियों के निपटारे के बाद आयोग द्वारा अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। आयोग ने इसके लिए एक महीने की समय-सीमा तय की है।
Bihar Politics: कांग्रेस कर रही कौन सा खेल? रंजू की तरह सुबोध कुमार का दावा भी झूठा, राहुल गांधी से कही थी नाम कटने की बात
Aug 20, 2025, 8:38:00 AM
Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसा, इंटर के दो छात्रों को ट्रक ने कुचला; दोनों की मौके पर ही मौत
Aug 20, 2025, 8:30:00 AM
Patna Crime News: पटना में पुलिस बनकर बुजुर्ग दंपती से लूट, 6 लाख के गहने लेकर फरार हुए बाइक सवार बदमाश
Aug 20, 2025, 8:18:00 AM
PM Modi Bihar Visit: गंगा पर बना देश का सबसे चौड़ा छह लेन पुल, 22 अगस्त को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
Aug 20, 2025, 8:09:00 AM
Patna Crime News: पटना में सामने आया हत्या का सनसनीखेज मामला, बहन के बॉयफ्रेंड को भाइयों ने दी खौफनाक मौत
Aug 20, 2025, 7:42:00 AM