Edited By : Rakesh Singh | Jul 16, 2025, 8:50:00 AM
Bihar Politics: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण का कार्य जारी है। इस प्रक्रिया को लेकर विपक्षी दल लगातार चुनाव आयोग और बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं। अब इस मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी गंभीर आरोप लगाए हैं।
तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि पिछले चुनाव में जिन विधानसभा सीटों पर हार-जीत का अंतर बहुत कम था, वहां बीजेपी सुनियोजित तरीके से वोटरों की छंटनी करना चाहती है। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया निष्पक्ष चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास है। तेजस्वी ने अपने एक्स पोस्ट में इसके समर्थन में आंकड़े भी साझा किए हैं और मतदाता सूची पुनरीक्षण की पारदर्शिता पर सवाल उठाए हैं।
तेजस्वी ने एक्स पर लिखा, “बिहार में कुल 𝟕 करोड़ 𝟗𝟎 लाख मतदाता है। कल्पना कीजिए, बीजेपी के निर्देश पर अगर मिनिमम 𝟏 प्रतिशत मतदाताओं को भी छाँटा जाता है तो लगभग 𝟕 लाख 𝟗𝟎 हज़ार मतदाताओं के नाम कटेंगे। यहाँ हमने केवल 𝟏 प्रतिशत की बात की है जबकि इनका इरादा इससे भी अधिक 𝟒-𝟓% का है।
अगर हम इस एक प्रतिशत को यानि 𝟕 लाख 𝟗𝟎 हज़ार मतदाताओं को 𝟐𝟒𝟑 विधानसभा क्षेत्रों से विभाजित करते है तो प्रति विधानसभा 𝟑𝟐𝟓𝟏 मतदाताओं का नाम कटेगा। (𝟕,𝟗𝟎,𝟎𝟎𝟎/𝟐𝟒𝟑 = 𝟑𝟐𝟓𝟏)। बिहार में कुल 𝟕𝟕,𝟖𝟗𝟓 पोलिंग बूथ है और हर विधानसभा में औसतन 𝟑𝟐𝟎 बूथ है। अब अगर एक बूथ से 𝟏𝟎 वोट भी हटेंगे तो विधानसभा के सभी बूथों से कुल 𝟑𝟐𝟎𝟎 मत हट जायेंगे। (𝟑𝟐𝟎*𝟏𝟎 =𝟑,𝟐𝟎𝟎)
अब विगत दो विधानसभा चुनावों के क्लोज मार्जिन से हार-जीत वाली सीटों का आंकड़ा देखें तो 𝟐𝟎𝟏𝟓 विधानसभा चुनाव में 𝟑 हज़ार से कम मतों से हार-जीत वाली कुल 𝟏𝟓 सीटें थी एवं 𝟐𝟎𝟐𝟎 के चुनाव में 𝟑 हज़ार से कम वोटों से हार-जीत वाली कुल 𝟑𝟓 सीटें थी। अगर 𝟓 हज़ार से कम अंतर से हार-जीत वाली सीटों को गिने तो 𝟐𝟎𝟏𝟓 में 𝟑𝟐 सीटें और 𝟐𝟎𝟐𝟎 में ऐसी कुल 𝟓𝟐 सीटें थी।
चुनाव आयोग के माध्यम से बीजेपी का निशाना अब ऐसी हर सीट पर है। ऐसी ही सीटों के चुनिंदा बूथों, समुदायों और वर्गों के बहाने से ये लोग वोट छाँटना चाहते है। लेकिन हम सब सतर्क है, हमारे कार्यकर्ता हर जगह हर घर जाकर इनकी बदनीयती का भंडाफोड़ करते रहेंगे। हम लोकतंत्र को ऐसे खत्म नहीं होने देंगे”।
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश का मास्टरस्ट्रोक, 125 यूनिट तक मुफ्त मिलेगी बिजली; खुद किया एलान
Jul 17, 2025, 8:24:00 AM
PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी का बिहार दौरा आज, मोतिहारी में 7000 करोड़ से अधिक की देंगे सौगात, भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट
Jul 17, 2025, 8:12:00 AM
Patna Crime News: पटना में एक बार फिर अपराधियों का तांडव, युवक की धारदार हथियार से हत्या
Jul 17, 2025, 7:54:00 AM
Bihar Politics: JDU में समीकरणों की नई पटकथा, भरी सभा में अशोक चौधरी ने छू लिए ललन सिंह के पैर, दूर हो गई पुरानी अदावत?
Jul 17, 2025, 7:39:00 AM
Bihar Voter List Revision: बिहार में अंतिम चरण में मतदाता सूची पुनरीक्षण, 35 लाख वोटर्स तक नहीं पहुंच पाया चुनाव आयोग
Jul 17, 2025, 7:28:00 AM