Edited By : Rakesh Singh | Jul 10, 2025, 7:08:00 AM
Bihar Politics: बुधवार को पटना में वोटर लिस्ट रिवीजन के विरोध में महागठबंधन द्वारा बुलाए गए बिहार बंद के दौरान एक दिलचस्प दृश्य सामने आया। पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव और कन्हैया कुमार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के साथ एक ओपन ट्रक पर चढ़ने से सुरक्षाकर्मियों ने रोक दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इस घटना पर अब पप्पू यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें रोकना किसी तरह का अपमान नहीं था। हालांकि धक्का-मुक्की के दौरान उन्हें पीठ की ओर हल्की चोट जरूर आई। पप्पू यादव ने कहा कि, हम गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं, इसलिए किसी का नाम न लिया जाना स्वाभाविक था। सभी दलों के नेता वहां मौजूद थे। यह कोई अपमान नहीं है।
उन्होंने यह भी कहा कि उनका कांग्रेस से विचारधारा का रिश्ता है और कोसी-सीमांचल के लोगों से गहरा भावनात्मक संबंध। कोरोना में लोगों की मदद की, बाढ़ में राजेंद्र नगर की सेवा की, फिर भी ज़ीरो। सीमांचल से सात बार संसद का अनुभव रहा। जनता ही सबसे बड़ी है, उसके लिए अगर एक बार नहीं, एक लाख बार भी अपमान सहना पड़े, तो मंजूर है। पप्पू यादव ने यह भी कहा कि किसी से रिश्ता हो, तो यह भी सोचना पड़ता है कि वह रिश्ता निभाने वाला क्या चाहता है।
बता दें कि राहुल गांधी दिल्ली से पटना आकर कांग्रेस और महागठबंधन के अन्य नेताओं के साथ आयकर गोलंबर से मार्च में शामिल हुए। राहुल और तेजस्वी ने एक ओपन ट्रक से मार्च का नेतृत्व किया। जब पप्पू यादव ने ट्रक पर चढ़ने की कोशिश की, तो सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें हाथ दिखाकर रोक दिया। इसी दौरान कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को भी ट्रक पर नहीं चढ़ने दिया गया था।
बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण: अब तक 89.7% मतदाताओं का सत्यापन पूरा, 35 लाख मतदाता सूची से हटेंगे
Jul 18, 2025, 7:35:00 AM
बिहार विधानसभा चुनाव: महागठबंधन में सीट बंटवारे पर अंतिम दौर की बातचीत जारी, ओवैसी की AIMIM बाहर
Jul 18, 2025, 7:22:00 AM
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश का मास्टरस्ट्रोक, 125 यूनिट तक मुफ्त मिलेगी बिजली; खुद किया एलान
Jul 17, 2025, 8:24:00 AM
PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी का बिहार दौरा आज, मोतिहारी में 7000 करोड़ से अधिक की देंगे सौगात, भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट
Jul 17, 2025, 8:12:00 AM
Patna Crime News: पटना में एक बार फिर अपराधियों का तांडव, युवक की धारदार हथियार से हत्या
Jul 17, 2025, 7:54:00 AM