Edited By : Rakesh Singh | Jul 07, 2025, 7:38:00 AM
Patna Crime News: राजधानी पटना में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। दानापुर में रविवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने एक निजी स्कूल संचालक अजीत कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना उस वक्त हुई जब वह अपने पिता के लिए खाना पहुंचाकर वापस घर लौट रहे थे।
जानकारी के अनुसार, अजीत कुमार, जो मुस्तफापुर के निवासी थे और लेखा नगर के पास RN सिन्हा नामक स्कूल का संचालन करते थे, रात करीब 11 बजे डीएवी स्कूल के पास पहुंचे थे। उसी दौरान घात लगाए बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें सिर में गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देकर अपराधी दानापुर स्टेशन की ओर फरार हो गए।
घटना के बाद एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह, जो उसी समय नौबतपुर थाना की ओर जा रहे थे, ने सड़क किनारे खून से लथपथ व्यक्ति को देखकर खगौल थाना को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अजीत कुमार को अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि एफएसएल को घटनास्थल पर साक्ष्य संकलन के लिए बुलाया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और पहचान होते ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया हत्या का कारण प्रेम प्रसंग का मामला हो सकता है, लेकिन फिलहाल किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा गया है।
परिवार में शोक की लहर है। चचेरे भाई सुशील कुमार ने बताया कि अजीत की पत्नी और दो बच्चे हैं। उनके वृद्ध पिता सगुना मोड़ स्थित एक अपार्टमेंट में रहते हैं और अजीत रोजाना उनके लिए घर से खाना लेकर जाते थे। घटना के समय कोई प्रत्यक्षदर्शी मौजूद नहीं था, जिससे जांच में कठिनाई आ रही है। फिलहाल, पुलिस हत्या के सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण: अब तक 89.7% मतदाताओं का सत्यापन पूरा, 35 लाख मतदाता सूची से हटेंगे
Jul 18, 2025, 7:35:00 AM
बिहार विधानसभा चुनाव: महागठबंधन में सीट बंटवारे पर अंतिम दौर की बातचीत जारी, ओवैसी की AIMIM बाहर
Jul 18, 2025, 7:22:00 AM
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश का मास्टरस्ट्रोक, 125 यूनिट तक मुफ्त मिलेगी बिजली; खुद किया एलान
Jul 17, 2025, 8:24:00 AM
PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी का बिहार दौरा आज, मोतिहारी में 7000 करोड़ से अधिक की देंगे सौगात, भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट
Jul 17, 2025, 8:12:00 AM
Patna Crime News: पटना में एक बार फिर अपराधियों का तांडव, युवक की धारदार हथियार से हत्या
Jul 17, 2025, 7:54:00 AM