Edited By : Rakesh Singh | Jul 08, 2025, 8:23:00 AM
Gopal Khemka Case: पटना के चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पटना पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में मुख्य शूटर उमेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र से हुई है। उमेश, इसी क्षेत्र का रहने वाला है।
सूत्रों के अनुसार, उमेश ने सिर्फ एक लाख रुपये की सुपारी लेकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। पूछताछ के दौरान उसने यह बात स्वीकार भी कर ली है। उसकी निशानदेही पर गंगा किनारे से हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है। जांच के दौरान यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि कुल 10 लाख रुपये की सुपारी एक दूसरे अपराधी को दी गई थी, जिसने आगे उमेश को एक लाख में हत्या करने की जिम्मेदारी दी। इस सुनियोजित हत्या की परतें अब धीरे-धीरे खुल रही हैं।
पुलिस को उमेश से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। इन्हीं इनपुट्स के आधार पर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित उदयगिरी अपार्टमेंट के 601 नंबर फ्लैट में सोमवार की देर शाम छापेमारी की गई। वहां से एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। फ्लैट की तलाशी ली जा रही है और उसकी भूमिका की गहराई से जांच हो रही है।
फिलहाल इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। सदर एएसपी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि यह एक सुनियोजित हत्या है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस सभी साक्ष्यों को जोड़कर पूरे नेटवर्क का जल्द ही पर्दाफाश करेगी।
बता दें कि कि गोपाल खेमका की हत्या राजधानी पटना में सरेआम गोली मारकर की गई थी, जिससे शहर में दहशत फैल गई थी। अब इस हत्याकांड के पीछे की गहरी साजिश उजागर होती नजर आ रही है।
बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण: अब तक 89.7% मतदाताओं का सत्यापन पूरा, 35 लाख मतदाता सूची से हटेंगे
Jul 18, 2025, 7:35:00 AM
बिहार विधानसभा चुनाव: महागठबंधन में सीट बंटवारे पर अंतिम दौर की बातचीत जारी, ओवैसी की AIMIM बाहर
Jul 18, 2025, 7:22:00 AM
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश का मास्टरस्ट्रोक, 125 यूनिट तक मुफ्त मिलेगी बिजली; खुद किया एलान
Jul 17, 2025, 8:24:00 AM
PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी का बिहार दौरा आज, मोतिहारी में 7000 करोड़ से अधिक की देंगे सौगात, भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट
Jul 17, 2025, 8:12:00 AM
Patna Crime News: पटना में एक बार फिर अपराधियों का तांडव, युवक की धारदार हथियार से हत्या
Jul 17, 2025, 7:54:00 AM