Edited By : Rakesh Singh | Jul 05, 2025, 8:00:00 AM
Bihar News: बिहार के सीतामढ़ी जिले में स्थित मां जानकी मंदिर तीर्थ क्षेत्र के निर्माण के लिए बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने शुक्रवार को 812 करोड़ रुपये की लागत से ग्लोबल टेंडर जारी कर दिया है। इसके माध्यम से देश-विदेश की बड़ी निर्माण कंपनियां इस परियोजना में भाग ले सकेंगी।
जानकारी के अनुसार, पुनौरा धाम में प्रस्तावित सीता मंदिर का अगस्त में शिलान्यास किया जाएगा। मंदिर निर्माण एवं तीर्थ क्षेत्र के विकास के लिए एक विस्तृत योजना को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट ने मंजूरी दी है, जिसमें कुल 882.87 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।
बीते साल नवंबर में भी नीतीश सरकार ने पुनौरा धाम के विकास के लिए 120 करोड़ रुपये मंजूर किए थे। यह बजट पर्यटक सुविधाओं और बुनियादी ढांचे के निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण के लिए था, जिसमें 50 एकड़ से अधिक भूमि को अधिग्रहित करने की योजना शामिल है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में मां जानकी मंदिर के डिजाइन की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर साझा करते हुए इसे बिहार के लिए गर्व की बात बताई थी।
बता दें कि पुनौराधाम को अयोध्या की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। माता सीता के जन्मस्थल के रूप में इसका विशेष धार्मिक महत्व है। अयोध्या के राम मंदिर और पुनौराधाम के सीता मंदिर के बीच सीधा संबंध है। इस तीर्थ क्षेत्र में मां जानकी मंदिर के आसपास पर्यटकों के लिए बेहतर सुविधाएं विकसित करने की भी योजना है।
Land for Job Case: लैंड फॉर जॉब केस में लालू यादव की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई, मिलेगी राहत?
Jul 18, 2025, 8:15:00 AM
Bihar Politics: ‘वोट और वजूद मिटाने की साजिश है वोटर लिस्ट रिवीजन’, चुनाव आयोग पर तेजस्वी यादव का बड़ा आरोप
Jul 18, 2025, 8:02:00 AM
Chandan Mishra Murder Case: पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा की हत्या का मामला, तौसीफ उर्फ बादशाह समेत पांच शूटरों की हुई पहचान
Jul 18, 2025, 7:51:00 AM
बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण: अब तक 89.7% मतदाताओं का सत्यापन पूरा, 35 लाख मतदाता सूची से हटेंगे
Jul 18, 2025, 7:35:00 AM
बिहार विधानसभा चुनाव: महागठबंधन में सीट बंटवारे पर अंतिम दौर की बातचीत जारी, ओवैसी की AIMIM बाहर
Jul 18, 2025, 7:22:00 AM