Edited By : Rakesh Singh | Jul 07, 2025, 8:03:00 AM
Bihar News: बिहार के कटिहार जिले में मुहर्रम के जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद जिला प्रशासन ने पूरे शहर में 24 घंटे के लिए सोशल मीडिया और इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी है। यह निर्णय एहतियातन लिया गया है ताकि अफवाहें फैलने से रोकी जा सकें।
इस संबंध में गृह विभाग ने आधिकारिक आदेश जारी किया है। अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने जानकारी दी कि राज्य के सभी जिलों में स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन कटिहार सहित संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि मुहर्रम के समय छिटपुट घटनाएं हुई हैं, जिन पर स्थानीय प्रशासन नजर बनाए हुए है। जहाँ भी अतिरिक्त पुलिस बल की आवश्यकता थी, वहां सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं।
रविवार को नगर थाना क्षेत्र के नया टोला में मुहर्रम के जुलूस के दौरान अचानक पथराव शुरू हो गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना में कई पुलिसकर्मी और करीब दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। उपद्रवियों ने मोहल्ले के लोगों पर पथराव, घरों पर हमला और गाड़ियों में तोड़फोड़ की। इस दौरान घरों को भी जानबूझकर निशाना बनाया गया। हालात को देखते हुए डीएसपी, एसपी और स्थानीय विधायक मौके पर कैंप कर रहे हैं।
घटना के वीडियो फुटेज में कुछ उपद्रवी लाठी-डंडों से हमला करते, वाहनों को नुकसान पहुंचाते और घरों पर पथराव करते नजर आ रहे हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और कई उपद्रवियों की पहचान कर कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। पुलिस CCTV और वायरल वीडियो के आधार पर जांच कर रही है।
Land for Job Case: लैंड फॉर जॉब केस में लालू यादव की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई, मिलेगी राहत?
Jul 18, 2025, 8:15:00 AM
Bihar Politics: ‘वोट और वजूद मिटाने की साजिश है वोटर लिस्ट रिवीजन’, चुनाव आयोग पर तेजस्वी यादव का बड़ा आरोप
Jul 18, 2025, 8:02:00 AM
Chandan Mishra Murder Case: पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा की हत्या का मामला, तौसीफ उर्फ बादशाह समेत पांच शूटरों की हुई पहचान
Jul 18, 2025, 7:51:00 AM
बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण: अब तक 89.7% मतदाताओं का सत्यापन पूरा, 35 लाख मतदाता सूची से हटेंगे
Jul 18, 2025, 7:35:00 AM
बिहार विधानसभा चुनाव: महागठबंधन में सीट बंटवारे पर अंतिम दौर की बातचीत जारी, ओवैसी की AIMIM बाहर
Jul 18, 2025, 7:22:00 AM