Edited By : Rakesh Singh | Jul 16, 2025, 7:35:00 AM
Bihar News: बिहार में विधि-व्यवस्था ड्यूटी के दौरान अब सिपाही हथियारों के बजाय लाठी का उपयोग करेंगे। हथियारों का इस्तेमाल केवल पुलिस अभियानों और प्रशिक्षण के दौरान ही किया जाएगा। इस संबंध में बिहार पुलिस मुख्यालय ने एक नई नीति तैयार की है।
इस नीति के तहत विभिन्न जिलों और पुलिस इकाइयों को बड़ी संख्या में बीपी हेलमेट, पॉली कार्बोनेट लाठी, शील्ड, और बॉडी प्रोटेक्टर जैसी आधुनिक सुरक्षा सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। अपर पुलिस महानिदेशक (प्रोविजनिंग) अजिताभ कुमार ने बताया कि सामान्य गश्ती और विधि-व्यवस्था संबंधी कार्यों में अब पुलिसकर्मियों को बड़े हथियारों की जगह छोटे और हल्के हथियार दिए जा रहे हैं।
वर्तमान में पुराने .303 थ्री नॉट थ्री राइफल्स को फेज आउट करते हुए उनकी जगह एसएलआर 7.62 मिमी राइफल उपलब्ध कराई जा चुकी है। थ्री नॉट थ्री राइफल में हर फायर के बाद कारतूस बदलना पड़ता था, जबकि एसएलआर में एक बार में 20 राउंड फायरिंग की सुविधा होती है।
इसके अतिरिक्त, विशेष पुलिस इकाइयों को ऑटोमेटिक गन दी जा रही हैं, जो लगातार फायरिंग करने में सक्षम हैं। वहीं, डायल 112 के इमरजेंसी रिस्पांस वाहनों में तैनात पुलिसकर्मियों को अब राइफल के स्थान पर पिस्टल दी गई है। इन हल्के और आधुनिक हथियारों से पुलिसकर्मियों की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी।
एडीजी (प्रोविजनिंग) ने यह भी बताया कि राज्य में अब तक 21,000 से अधिक सिपाहियों की बहाली हो चुकी है, जबकि 19,000 से अधिक सिपाहियों की बहाली प्रक्रिया अभी जारी है। इन सिपाहियों के प्रशिक्षण के लिए अलग से राइफलें और गोला-बारूद खरीदे गए हैं, जिसमें डमी और वास्तविक दोनों प्रकार के हथियार एवं आयुध शामिल हैं। यह सामग्री सभी पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों को उपलब्ध कराई गई है।
Land for Job Case: लैंड फॉर जॉब केस में लालू यादव की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई, मिलेगी राहत?
Jul 18, 2025, 8:15:00 AM
Bihar Politics: ‘वोट और वजूद मिटाने की साजिश है वोटर लिस्ट रिवीजन’, चुनाव आयोग पर तेजस्वी यादव का बड़ा आरोप
Jul 18, 2025, 8:02:00 AM
Chandan Mishra Murder Case: पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा की हत्या का मामला, तौसीफ उर्फ बादशाह समेत पांच शूटरों की हुई पहचान
Jul 18, 2025, 7:51:00 AM
बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण: अब तक 89.7% मतदाताओं का सत्यापन पूरा, 35 लाख मतदाता सूची से हटेंगे
Jul 18, 2025, 7:35:00 AM
बिहार विधानसभा चुनाव: महागठबंधन में सीट बंटवारे पर अंतिम दौर की बातचीत जारी, ओवैसी की AIMIM बाहर
Jul 18, 2025, 7:22:00 AM