Edited By : Rakesh Singh | Jul 10, 2025, 7:47:00 AM
Bihar News: बिहार में ग्राम कचहरी सचिवों के मानदेय में बड़ी बढ़ोतरी की तैयारी हो रही है। पंचायती राज विभाग ने सचिवों सहित तकनीकी सहायक और लेखापाल सह आईटी सहायकों के मानदेय में वृद्धि का नया प्रस्ताव तैयार किया है। इसके तहत ग्राम कचहरी सचिव का वर्तमान 6,000 प्रतिमाह का मानदेय बढ़ाकर 12,000 किया जाएगा।
यह प्रस्ताव लागू होने पर प्रदेश के लगभग 11,000 संविदा कर्मियों को लाभ मिलेगा, जिनमें 8054 ग्राम कचहरी सचिव, 1600 लेखापाल सह आईटी सहायक, और 1500 तकनीकी सहायक शामिल हैं। पंचायती राज विभाग ने अन्य सरकारी विभागों के संविदा कर्मियों के मानदेय का तुलनात्मक अध्ययन कराया था। इस अध्ययन में पाया गया कि ग्राम कचहरी सचिवों का मानदेय अन्य विभागों की तुलना में काफी कम है। इसके बाद विभाग ने नए सिरे से मानदेय संशोधन का प्रस्ताव तैयार किया।
वेतन वृद्धि के संभावित ढांचे की बात करें तो ग्राम कचहरी सचिव को वर्तमान में 6,000 मिलते हैं, जिसे दोगुना यानी 12000 करने का प्रस्ताव है। वहीं लेखापाल सह आईटी सहायक को अधिकतम 25 हजार रुपए, तकनीकी सहायक को 31,000 से 36 हजार के साथ साथ न्याय मित्रों के मानदेय में भी जल्द वृद्धि की संभावना है।
पिछले साल विभाग ने एक ऐसा प्रस्ताव तैयार किया था जिसमें परफॉर्मेंस आधारित मानदेय बढ़ोतरी की बात कही गई थी। लेकिन कर्मियों के विरोध के बाद उस प्रस्ताव को रद्द कर अब समान रूप से बढ़ा हुआ मानदेय देने का निर्णय लिया गया है। पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने जानकारी दी कि प्रस्ताव की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जल्द ही सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएंगी और कर्मियों को बढ़ा हुआ मानदेय मिलने लगेगा।
बिहार सरकार ने 2007 में ग्राम कचहरी सचिवों की संविदा नियुक्ति की थी ताकि वे पंचायतों में सरपंचों की सहायता कर सकें और दस्तावेज़ों का रिकॉर्ड रख सकें। शुरुआत में इनका मानदेय केवल 2,000 प्रति माह था, जिसे 2016 में 6,000 किया गया। अब इसे एक बार फिर दोगुना किए जाने की योजना है। कुल 11,000 संविदा कर्मियों को लाभ मिलेगा। प्रस्ताव को जल्द ही राज्य कैबिनेट से मंजूरी मिलने की संभावना है।
Land for Job Case: लैंड फॉर जॉब केस में लालू यादव की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई, मिलेगी राहत?
Jul 18, 2025, 8:15:00 AM
Bihar Politics: ‘वोट और वजूद मिटाने की साजिश है वोटर लिस्ट रिवीजन’, चुनाव आयोग पर तेजस्वी यादव का बड़ा आरोप
Jul 18, 2025, 8:02:00 AM
Chandan Mishra Murder Case: पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा की हत्या का मामला, तौसीफ उर्फ बादशाह समेत पांच शूटरों की हुई पहचान
Jul 18, 2025, 7:51:00 AM
बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण: अब तक 89.7% मतदाताओं का सत्यापन पूरा, 35 लाख मतदाता सूची से हटेंगे
Jul 18, 2025, 7:35:00 AM
बिहार विधानसभा चुनाव: महागठबंधन में सीट बंटवारे पर अंतिम दौर की बातचीत जारी, ओवैसी की AIMIM बाहर
Jul 18, 2025, 7:22:00 AM