Edited By : Test | Apr 12, 2025, 7:57:00 AM
Waqf Law Protest: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025 को वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ हुआ विरोध प्रदर्शन हिंसा में बदल गया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया, कई वाहनों में आग लगा दी और सड़क व रेल यातायात को बाधित कर दिया। स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास में करीब 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालांकि पुलिस का कहना है कि अब हालात पूरी तरह काबू में हैं।
शमशेरगंज और सुती इलाकों में तनाव
बंगाल पुलिस ने एक्स पर जानकारी दी कि शमशेरगंज और सुती इलाकों में स्थिति सामान्य हो चुकी है। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर कर दिया है और नेशनल हाईवे-12 पर यातायात बहाल हो गया है। पुलिस ने हिंसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। उपद्रवियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। इसके साथ ही अफवाह फैलाने वालों पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
नमाज के बाद भड़की हिंसा
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, जुमे की नमाज के बाद कुछ लोग शमशेरगंज में इकट्ठा हुए और वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन शुरू किया। उन्होंने नेशनल हाईवे-12 को अवरुद्ध कर दिया। हालात तब बिगड़े जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ियों पर पथराव किया, जिससे दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई।
मालदा और रेलवे पर भी असर
उधर, मालदा में प्रदर्शनकारियों ने रेल पटरियों पर धरना दिया, जिससे पूर्वी रेलवे की फरक्का-अज़ीमगंज लाइन पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं। पूर्वी रेलवे ने बताया कि शुक्रवार दोपहर 2:46 बजे, करीब 5000 लोग धूलियानगंगा स्टेशन के पास ट्रैक पर बैठ गए, जिससे कामाख्या पुरी एक्सप्रेस और कई अन्य ट्रेनें बीच रास्ते में फंस गईं। बरहरवा-अजीमगंज पैसेंजर को बल्लालपुर स्टेशन पर रोकना पड़ा। मौके पर रेलवे पुलिस (RPF), GRP और स्थानीय पुलिस पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर रही है।
राज्यपाल और मुख्यमंत्री कार्यालय को जानकारी
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस ने राज्य सरकार से कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में उपद्रव करने वालों के खिलाफ सख्त और त्वरित कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह की स्थिति की पूर्व आशंका थी, जिसके चलते उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय के साथ जानकारी साझा की थी।
असम में प्रदर्शन शांतिपूर्ण
इस मुद्दे पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके राज्य में, जहाँ मुस्लिम आबादी लगभग 40% है, वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहे। उन्होंने बताया कि पुलिस की पूर्व तैयारी के कारण असम में कोई अप्रिय स्थिति नहीं बनी। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के सभी समुदाय वर्तमान में बोहाग बिहू की तैयारियों में व्यस्त हैं।
Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले पीएम मोदी ने चल दिया ऐसा दांव, चारों खाने चित हो गए राहुल और तेजस्वी
Apr 30, 2025, 5:50:00 PM
Pahalgam Attack: राहुल गांधी ने पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों से की मुलाकात, संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग
Apr 30, 2025, 5:28:00 PM
Cast Census: देश में जाति जनगणना कराएगी केंद्र सरकार, केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला
Apr 30, 2025, 5:10:00 PM
Seema Haidar: सीमा हैदर अब भी भारत में, डेडलाइन के बाद अधिकांश पाकिस्तानियों ने देश छोड़ा; जानिए.. वजह
Apr 30, 2025, 9:20:00 AM
PM Narendra Modi Meeting: भारतीय सेना को खुली छूट, 4 बैठकों में पीएम मोदी लेंगे पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा फैसला
Apr 30, 2025, 8:29:00 AM