Edited By : Test | Apr 22, 2025, 7:05:00 AM
PM Modi-JD Vance Meeting: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस चार दिन के भारत दौरे पर अपने परिवार के साथ पहुंचे हैं। सोमवार, 21 अप्रैल 2025 को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने जनवरी में वाशिंगटन डीसी की अपनी सफल यात्रा और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई चर्चाओं को याद किया। प्रधानमंत्री मोदी ने जेडी वेंस और उनके परिवार की मेज़बानी की।
प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति वेंस के बीच यह बैठक उस समय हुई है जब भारत और अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए बातचीत के अगले चरण में हैं। दोनों नेताओं ने इस साल फरवरी में पेरिस में हुई अपनी पिछली बैठक के बाद द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने ऊर्जा, रक्षा और रणनीतिक प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के प्रयासों का स्वागत किया।
इस बैठक के बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता भी हुई। दोनों पक्षों ने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार साझा किए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा की प्रतीक्षा कर रहे हैं और उनके लिए शुभकामनाएं भी दीं।
जेडी वेंस का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ को लेकर तनाव बना हुआ है। ऐसे में यह यात्रा वैश्विक परिप्रेक्ष्य में भारत की बढ़ती अहमियत को दर्शाती है। राष्ट्रपति ट्रंप ने भारतीय वस्तुओं पर पहले से लगे 10 प्रतिशत टैरिफ के अतिरिक्त 26 प्रतिशत टैरिफ लगाया था, लेकिन फिलहाल उन्होंने नए पारस्परिक टैरिफ को 90 दिनों के लिए स्थगित कर दिया है। अर्थशास्त्रियों का मानना है कि यह स्थिति दोनों देशों के लिए 'विन-विन' साबित हो सकती है।
हालांकि भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि वह किसी भी समझौते में जल्दबाजी नहीं करेगा और न ही किसी दबाव में आकर समझौता करेगा। भारत का कहना है कि किसी भी समझौते में उसकी चिंताओं को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। इसी क्रम में फरवरी में वाशिंगटन डीसी में प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच हुई बातचीत के बाद यह घोषणा की गई थी कि दोनों देश 2025 तक द्विपक्षीय व्यापार समझौते के पहले चरण को लेकर चर्चा करेंगे।
Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले पीएम मोदी ने चल दिया ऐसा दांव, चारों खाने चित हो गए राहुल और तेजस्वी
Apr 30, 2025, 5:50:00 PM
Pahalgam Attack: राहुल गांधी ने पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों से की मुलाकात, संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग
Apr 30, 2025, 5:28:00 PM
Cast Census: देश में जाति जनगणना कराएगी केंद्र सरकार, केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला
Apr 30, 2025, 5:10:00 PM
Seema Haidar: सीमा हैदर अब भी भारत में, डेडलाइन के बाद अधिकांश पाकिस्तानियों ने देश छोड़ा; जानिए.. वजह
Apr 30, 2025, 9:20:00 AM
PM Narendra Modi Meeting: भारतीय सेना को खुली छूट, 4 बैठकों में पीएम मोदी लेंगे पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा फैसला
Apr 30, 2025, 8:29:00 AM