Edited By : Test | Apr 02, 2025, 2:56:00 PM
Bollywood News: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' ईद के मौके पर, संडे को थिएटर्स में रिलीज़ हुई। नेगेटिव वर्ड ऑफ माउथ के बावजूद, सलमान के स्टारडम ने फिल्म को पहले दिन सॉलिड शुरुआत दिलाई। सोमवार को ईद की छुट्टी का फायदा भी मिला, जिससे फिल्म के कलेक्शन में ग्रोथ देखने को मिली।
हालांकि, मंगलवार से ईद फैक्टर का असर खत्म होते ही 'सिकंदर' की कमाई में गिरावट आने लगी। खराब रिव्यूज़ और नेगेटिव वर्ड ऑफ माउथ का असर तीसरे दिन साफ नजर आया। फिर भी, सलमान का स्टारडम दर्शकों को थिएटर्स तक खींच रहा है। लेकिन जिस तरह फिल्म का बिजनेस आगे बढ़ रहा है, वह इसके लिए अच्छा संकेत नहीं है।
कमाई के आंकड़े
सलमान की इस ईद रिलीज़ ने पहले दिन 30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। सोमवार को ईद की छुट्टी से कमाई बढ़कर 33 करोड़ हो गई। हालांकि, सलमान की पिछली ईद रिलीज़ के मुकाबले यह जंप उतना बड़ा नहीं था, जितना आमतौर पर उनकी फिल्मों को मिलता रहा है। मंगलवार को 'सिकंदर' के लिए बॉक्स ऑफिस पर पहला वर्किंग डे था और ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दिन कलेक्शन में भारी गिरावट दर्ज की गई। तीसरे दिन फिल्म ने 23 करोड़ रुपये का बिजनेस किया, जो सोमवार के कलेक्शन से लगभग 30% कम है। यानी, अब तक फिल्म का कुल नेट कलेक्शन 86 करोड़ रुपये हो चुका है।
पिछली हिट फिल्मों से तुलना
ईद पर सलमान की फिल्मों का ट्रेंड उनके लिए कई बड़ी हिट्स लेकर आया है। 'बजरंगी भाईजान', 'सुल्तान', 'रेस 3' और 'भारत' जैसी फिल्मों ने पहले 3 दिनों में 100 करोड़ की रेंज में कलेक्शन किया था। वहीं, 'सिकंदर' की कमाई 'किक' और 'बॉडीगार्ड' जैसी फिल्मों के लेवल पर है, जिनका पहले 3 दिन का कलेक्शन 80-90 करोड़ की रेंज में था। लेकिन दिक्कत यह है कि 'सिकंदर' इन फिल्मों के मुकाबले बहुत बड़ी रिलीज़ है। 5500 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई यह फिल्म सबसे बड़ी हिंदी रिलीज़ बताई जा रही है। इस हिसाब से इसका कलेक्शन उम्मीद से कम है। इसके अलावा, 'किक' और 'बॉडीगार्ड' एक दशक पुरानी फिल्में हैं। अगर 'सिकंदर' का बिजनेस उन्हीं के लेवल पर है, तो यह दर्शाता है कि सलमान की लेटेस्ट फिल्म उनके पुराने स्टारडम को दोहराने में नाकाम हो रही है।
आगे का रास्ता मुश्किल
जबसे 'सिकंदर' अनाउंस हुई थी, इसे सलमान खान के सुपरस्टार स्टेटस को फिर से ऊंचा करने वाली फिल्म माना जा रहा था। लेकिन अब ऑडियंस लगातार कम हो रही है। मंगलवार को कई थिएटर्स में दर्शकों की कमी के चलते शोज कैंसिल होने की रिपोर्ट्स भी आईं। ऐसे में, गिरते कलेक्शन के साथ 'सिकंदर' के लिए आगे का सफर मुश्किल होता जा रहा है।
Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले पीएम मोदी ने चल दिया ऐसा दांव, चारों खाने चित हो गए राहुल और तेजस्वी
Apr 30, 2025, 5:50:00 PM
Pahalgam Attack: राहुल गांधी ने पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों से की मुलाकात, संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग
Apr 30, 2025, 5:28:00 PM
Cast Census: देश में जाति जनगणना कराएगी केंद्र सरकार, केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला
Apr 30, 2025, 5:10:00 PM
Seema Haidar: सीमा हैदर अब भी भारत में, डेडलाइन के बाद अधिकांश पाकिस्तानियों ने देश छोड़ा; जानिए.. वजह
Apr 30, 2025, 9:20:00 AM
PM Narendra Modi Meeting: भारतीय सेना को खुली छूट, 4 बैठकों में पीएम मोदी लेंगे पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा फैसला
Apr 30, 2025, 8:29:00 AM