Edited By : Rakesh Singh | Aug 18, 2025, 7:44:00 AM
Bihar Teacher Transfer: बिहार के शिक्षकों के लिए तबादले की प्रक्रिया इस माह से शुरू होने जा रही है। शिक्षा विभाग ने जानकारी दी है कि जिला स्तरीय स्थापना समिति के माध्यम से शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। विभाग एक सप्ताह के भीतर इस संबंध में विस्तृत गाइडलाइन जारी करेगा।
इस बार शिक्षकों को नए सिरे से तबादले के लिए आवेदन करने का मौका मिलेगा। हालांकि, विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि अब पारस्परिक तबादले का विकल्प समाप्त किया जाएगा। फिलहाल, राज्य में एक लाख से अधिक शिक्षक तबादले की प्रतीक्षा में हैं, जिनमें से अधिकांश अंतरजिला स्थानांतरण के इच्छुक हैं।
सरकार ने पहले ही जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 8 सदस्यीय समिति का गठन कर दिया है, जो जिला स्तर पर तबादले की प्रक्रिया को अंजाम देगी। अंतरजिला तबादले के लिए शिक्षकों से तीन जिलों का विकल्प मांगा जाएगा। आवेदन में बताए गए तीन विकल्पों में से किसी एक जिले में तबादले की अनुशंसा की जाएगी। इसी समिति के माध्यम से तबादले की अंतिम स्वीकृति दी जाएगी।
बता दें कि अब तक शिक्षा विभाग ने 23,578 शिक्षकों के म्युच्युअल ट्रांसफर को मंजूरी दी है। यह प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की गई, जिसमें शिक्षक आपसी सहमति से एक-दूसरे की जगह स्थानांतरित हुए। वर्तमान में भी समान कोटि के शिक्षकों के लिए म्युच्युअल ट्रांसफर का विकल्प खुला है। इसके लिए शिक्षकों को ई-शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना होगा। हालांकि, नई गाइडलाइन आने के बाद यह विकल्प समाप्त कर दिया जाएगा।
Encounter in Patna: पटना में एक और कुख्यात अपराधी का एनकाउंटर, पुलिस की गोली से घायल हुआ विजय सहनी
Aug 18, 2025, 8:26:00 AM
Bihar News: बिहार में बड़ा हादसा, चौर में डूबने से पांच बच्चों की मौत; गांव में मातम का माहौल
Aug 18, 2025, 8:14:00 AM
Bihar Politics: पीएम मोदी के बिहार दौरे की तैयारियां तेज, NDA ने झोंकी पूरी ताकत; रैली को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प
Aug 18, 2025, 8:04:00 AM
Patna Crime News: पटना में डॉक्टर के बेटे का अपहरण, जीजा ही निकला किडनैपर; पुलिस ने 6 घंटे में सकुशल बरामद किया
Aug 18, 2025, 7:53:00 AM
Bihar Teacher Transfer: बिहार में जल्द शुरू होगी जिला कमेटी से शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया, शिक्षा विभाग जारी करने वाला है गाइडलाइन
Aug 18, 2025, 7:44:00 AM