Edited By : Rakesh Singh | Aug 21, 2025, 8:13:00 AM
Bihar Politics: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को बिहार के दौरे पर आ रहे हैं। इससे पहले राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर कई अहम बयान दिए।
निशांत कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर बार बिहार के लिए कुछ न कुछ सौगात लेकर आते हैं और इस बार भी ऐसा ही होगा। उन्होंने कहा, "इस बार भी प्रधानमंत्री बिहार को सौगात देंगे। पार्टी और गठबंधन के सभी कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हैं।"
विपक्ष के आरोपों पर कि प्रधानमंत्री झूठे वादे कर चले जाते हैं, निशांत कुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि हमने वादा किया था कि 20 लाख रोजगार देंगे, लेकिन हमने 50 लाख रोजगार दिए हैं। अब हम एक करोड़ और रोजगार देने का वादा कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है और टीआरई-4 की शिक्षक बहाली में बिहारी अभ्यर्थियों को वरीयता दी जा रही है।
जब पत्रकारों ने पूछा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार को मेट्रो का तोहफा देने जा रहे हैं, तो निशांत कुमार ने कहा कि यह अच्छी बात है। राज्य में निरंतर विकास हो रहा है। तेजस्वी यादव द्वारा मुख्यमंत्री की सेहत को लेकर उठाए गए सवालों पर निशांत कुमार ने कहा, सब कुछ ठीक है।
उन्होंने विपक्ष के दावे को भी खारिज किया जिसमें कहा गया था कि इस बार बीजेपी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी। निशांत ने कहा कि सभी नेताओं ने साफ कर दिया है कि चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। वहीं वोट चोरी के आरोपों पर निशांत कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग इस मामले को देख रहा है और जो भी जरूरी कदम होंगे, वे उठाए जाएंगे।
Bihar Politics: ‘मदरसा शिक्षकों को बुलाकर टोपी पहनने से किया इनकार’ तेजस्वी यादव का सीएम नीतीश पर हमला
Aug 22, 2025, 9:15:00 AM
Bihar Crime News: बिहार में वर्चस्व को लेकर गैंगवार, दो कुख्यात अपराधियों की गोली मारकर हत्या; डबल मर्डर से हड़कंप
Aug 22, 2025, 9:01:00 AM
Bihar School News: आज बंद रहेंगे बिहार के इस जिले के सभी स्कूल, डीएम ने जारी किया आदेश; जानिए.. क्या है वजह?
Aug 22, 2025, 8:41:00 AM
Tej Pratap Yadav: कौन हैं लालू फैमिली के पांच ‘जयचंद’ जो रचते हैं साजिश? आज खुलासा करेंगे तेज प्रताप यादव
Aug 22, 2025, 8:30:00 AM
Patna News: पटना में दर्दनाक सड़क हादसा, दो बाइकों की टक्कर में चार युवकों की मौत; तेज रफ्तार ने ले ली जान
Aug 22, 2025, 8:13:00 AM