Edited By : Rakesh Singh | Jul 13, 2025, 8:07:00 AM
Bihar Election 2025: बिहार में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर महागठबंधन ने अब और आक्रामक रुख अपनाने का फैसला किया है। महागठबंधन के सभी घटक दल गांव-गांव और बूथ स्तर पर जाकर मतदाताओं को सूची पुनरीक्षण की सच्चाई से अवगत कराएंगे। साथ ही, महागठबंधन अपने घोषणा पत्र में कुछ नए लोकलुभावन वादे भी जोड़ सकता है।
शनिवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की अध्यक्षता में उनके सरकारी आवास पर महागठबंधन की समन्वय समिति और उपसमितियों की बैठक आयोजित हुई। सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चली इस बैठक में गठबंधन के नेताओं ने एकमत से चुनाव आयोग के उस दावे को खारिज किया, जिसमें कहा गया था कि 74% फॉर्म जमा हो चुके हैं। नेताओं का कहना था कि यह दावा गलत है और एनडीए सरकार डर के कारण ऐसे आंकड़े पेश कर रही है।
करीब छह घंटे चली इस बैठक में प्रचार-प्रसार, साझा संकल्प, मीडिया एवं संवाद, सोशल मीडिया, चुनाव आयोग और कानूनी पहलुओं से जुड़ी उपसमितियों ने अपनी रिपोर्ट पेश की, जिन पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि सभी मुद्दों पर चर्चा हुई है और सीटों को लेकर कोई विवाद नहीं है। समय आने पर उचित निर्णय ले लिए जाएंगे।
Bihar Crime News: बिहार में शराब तस्करों ने उत्पाद विभाग की टीम पर किया हमला, जवाबी कार्रवाई में एक की मौत
Jul 14, 2025, 8:18:00 AM
Bihar Politics: बिहार में बापू के परपोते तुषार गांधी का भारी अपमान, बेईज्जत कर कार्यक्रम से बाहर निकाला गया
Jul 14, 2025, 8:05:00 AM
Bihar Politics: महागठबंधन के नेताओं के साथ जूम मीटिंग करेंगे तेजस्वी यादव, चुनावी रणनीति पर होगा मंथन
Jul 14, 2025, 7:51:00 AM
Bihar Voter List Revision: बिहार में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन का काम तेज, पुनरीक्षण के बाद दस्तावेज जुटाएगा चुनाव आयोग
Jul 14, 2025, 7:28:00 AM
Bihar Politics: ‘विधानसभा चुनावों के बाद गिर जाएगी नीतीश सरकार’ तेज प्रताप यादव की बड़ी भविष्यवाणी
Jul 14, 2025, 7:14:00 AM