Edited By : Rakesh Singh | Jul 12, 2025, 8:39:00 AM
Siwan Triple Murder Case: सीवान जिले के मलमलिया चौक पर पिछले शुक्रवार को हुए तिहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी शत्रुघ्न सिंह उर्फ काका ने घटना के आठवें दिन शुक्रवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजीव कुमार पांडेय की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। उनके साथ इस मामले में आरोपी पवन कुमार ने भी कोर्ट में सरेंडर किया।
इससे पहले बुधवार को शत्रुघ्न सिंह के भाई केदार सिंह ने भी अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था। इस तरह अब तक कुल 11 आरोपी गिरफ्तार या आत्मसमर्पण कर चुके हैं। घटना के तीसरे दिन कौड़िया वैश्य टोली निवासी प्रमोद सिंह के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। प्राथमिकी में 20 लोगों को नामजद किया गया है।
20 आरोपियों में मुख्य रूप से शत्रुघ्न सिंह उर्फ काका, केदार सिंह, रामकिशोर सिंह, सूरज कुमार, किसन कुमार, कंचन कुमार उर्फ किशु, दीपक कुमार, अमित कुमार सिंह, रूपेश कुमार सिंह शामिल हैं। पवन कुमार (मलमलिया), कल्याण कुमार (सुघरी), प्रतीक कुमार उर्फ छोटू (सरसैया), अभिमन्यु सिंह (जलालपुर, सारण),ड्राइवर विजेंद्र यादव, सोनू सिंह, पेट्रोल पंप डीलर देवनारायण सिंह, अकबर अली अंसारी, उसका बेटा मेराज हुसैन, राजू प्रसाद और अजय प्रसाद (मलमलिया) पर साजिश के तहत तीन लोगों मुन्ना सिंह, कन्हैया सिंह और रोहित कुमार की हत्या करने और रौशन कुमार व दो अन्य युवकों को गंभीर रूप से घायल करने का आरोप है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी पूरे एक सप्ताह तक फरार रहे और फिर अदालत में जाकर सरेंडर किया। इस लापरवाही को लेकर भगवानपुर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, महाराजगंज के एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन को पद से हटाया गया है। सारण रेंज के डीआईजी नीलेश कुमार की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मुख्यालय ने उन्हें पटना बुला लिया है और ट्रैफिक डीएसपी शलैश प्रीतम को नया प्रभार सौंपा गया है।
Bihar Crime News: बिहार में शराब तस्करों ने उत्पाद विभाग की टीम पर किया हमला, जवाबी कार्रवाई में एक की मौत
Jul 14, 2025, 8:18:00 AM
Bihar Politics: बिहार में बापू के परपोते तुषार गांधी का भारी अपमान, बेईज्जत कर कार्यक्रम से बाहर निकाला गया
Jul 14, 2025, 8:05:00 AM
Bihar Politics: महागठबंधन के नेताओं के साथ जूम मीटिंग करेंगे तेजस्वी यादव, चुनावी रणनीति पर होगा मंथन
Jul 14, 2025, 7:51:00 AM
Bihar Voter List Revision: बिहार में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन का काम तेज, पुनरीक्षण के बाद दस्तावेज जुटाएगा चुनाव आयोग
Jul 14, 2025, 7:28:00 AM
Bihar Politics: ‘विधानसभा चुनावों के बाद गिर जाएगी नीतीश सरकार’ तेज प्रताप यादव की बड़ी भविष्यवाणी
Jul 14, 2025, 7:14:00 AM