Edited By : Rakesh Singh | Jul 10, 2025, 7:34:00 AM
Gopal Khemka Case: बिहार के चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड में दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस सबूतों को पुख्ता करने की प्रक्रिया में जुट गई है। पुलिस अब कॉल रिकॉर्डिंग, ऑडियो विश्लेषण और बैलेस्टिक जांच के जरिए मामले को कानूनी रूप से मजबूत बनाने की कोशिश कर रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शूटर उमेश यादव के घर से बरामद 9 एमएम की पिस्टल, उसकी दो मैगजीन, और 14 कारतूस इस हत्याकांड के अहम सबूत हैं। पुलिस का दावा है कि यह हथियार अशोक साव नामक व्यवसायी ने उमेश यादव को हत्या की सुपारी के साथ मुहैया कराया था। अब बैलेस्टिक जांच से यह पुष्टि की जाएगी कि क्या यही हथियार हत्या में प्रयोग हुआ था।
इसके अलावा, पुलिस को अशोक साव के मोबाइल से मिली कई संदिग्ध कॉल रिकॉर्डिंग से भी अहम सुराग मिलने की उम्मीद है। इन ऑडियो रिकॉर्डिंग्स की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी ताकि उन्हें अदालत में ठोस साक्ष्य के रूप में पेश किया जा सके।
जांच के दौरान, पटना के उदयगिरी अपार्टमेंट में स्थित अशोक साव के फ्लैट से .38 बोर की पिस्टल और उसकी 17 राउंड गोलियां बरामद हुईं। वहीं शूटर उमेश यादव के घर से 9 एमएम की पिस्टल, 14 कारतूस, और 63 राउंड 7.62 एमएम के कारतूस भी मिले। पुलिस अब इन हथियारों और कारतूसों के स्रोत की जांच में जुटी है।
बता दें कि पिछले महीने एसटीएफ और नालंदा पुलिस ने सोहसराय और बागान बिगहा इलाकों में छापेमारी कर 4,500 से अधिक कारतूस बरामद किए थे। इनमें 523 राउंड नाइन एमएम पिस्टल की गोलियां थीं, जिन्हें उत्तर प्रदेश के कानपुर से बिहार के मोहनियां बॉर्डर के रास्ते लाया गया था। अब एसटीएफ इस पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है।
Bihar Crime News: बिहार में शराब तस्करों ने उत्पाद विभाग की टीम पर किया हमला, जवाबी कार्रवाई में एक की मौत
Jul 14, 2025, 8:18:00 AM
Bihar Politics: बिहार में बापू के परपोते तुषार गांधी का भारी अपमान, बेईज्जत कर कार्यक्रम से बाहर निकाला गया
Jul 14, 2025, 8:05:00 AM
Bihar Politics: महागठबंधन के नेताओं के साथ जूम मीटिंग करेंगे तेजस्वी यादव, चुनावी रणनीति पर होगा मंथन
Jul 14, 2025, 7:51:00 AM
Bihar Voter List Revision: बिहार में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन का काम तेज, पुनरीक्षण के बाद दस्तावेज जुटाएगा चुनाव आयोग
Jul 14, 2025, 7:28:00 AM
Bihar Politics: ‘विधानसभा चुनावों के बाद गिर जाएगी नीतीश सरकार’ तेज प्रताप यादव की बड़ी भविष्यवाणी
Jul 14, 2025, 7:14:00 AM