Edited By : Rakesh Singh | Aug 12, 2025, 7:21:00 AM
Bihar News: बिहार पुलिस मुख्यालय ने 15 और 16 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, चेहल्लुम और जन्माष्टमी जैसे संवेदनशील अवसरों को देखते हुए सभी जिलों के डीएम और एसपी को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश जारी किया है। इस दौरान राज्यभर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू की जाएगी और असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस मुख्यालय के अनुसार, इस अवधि में 59 कंपनियों का अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। इसमें 40 कंपनी बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस, 12 कंपनी डीजी रिजर्व बल, और 7 कंपनी केंद्रीय बल जिसमें 3 कंपनी एसएसबी, 2 कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स, और 2 कंपनी सीआरपीएफ शामिल हैं। इसके साथ ही 8,000 ट्रेनी पुलिसकर्मियों को भी विधि-व्यवस्था में लगाया जाएगा।
अपर पुलिस महानिदेशक विधि-व्यवस्था पंकज दराद ने सोमवार को जानकारी दी कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और उसके अगले दिन 16 अगस्त को चेहल्लुम का पर्व है, जिसमें राज्य के कई हिस्सों में ताजिया जुलूस निकाले जाते हैं। इसको लेकर सभी एसपी को निर्देश दिया गया है कि वे जुलूस के मार्ग का भौतिक सत्यापन कराएं और पूरी वीडियोग्राफी सुनिश्चित करें।
इस दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा सभी जिलों को निर्देश दिया गया है कि वे प्रखंड स्तर पर क्विक रिस्पांस टीम का गठन करें, जिससे किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके। राज्य मुख्यालय और जिलों में 24 घंटे सक्रिय कंट्रोल रूम संचालित रहेगा, और प्रत्येक दो घंटे पर सभी जिलों से स्थिति की रिपोर्ट ली जाएगी।
एडीजी पंकज दराद ने बताया कि असामाजिक तत्वों के विरुद्ध पहले से ही सतर्कता बरती जा रही है। जनवरी से जुलाई 2025 के बीच 6 लाख 85 हजार से अधिक लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। इनमें 1,46,898 व्यक्तियों से बांड भरवाया गया है। इसके अतिरिक्त 1662 लोगों के विरुद्ध क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत कार्रवाई का प्रस्ताव डीएम को भेजा गया, जिसमें से 339 मामलों में आदेश पारित किए जा चुके हैं।
Bihar Politics: ‘मदरसा शिक्षकों को बुलाकर टोपी पहनने से किया इनकार’ तेजस्वी यादव का सीएम नीतीश पर हमला
Aug 22, 2025, 9:15:00 AM
Bihar Crime News: बिहार में वर्चस्व को लेकर गैंगवार, दो कुख्यात अपराधियों की गोली मारकर हत्या; डबल मर्डर से हड़कंप
Aug 22, 2025, 9:01:00 AM
Bihar School News: आज बंद रहेंगे बिहार के इस जिले के सभी स्कूल, डीएम ने जारी किया आदेश; जानिए.. क्या है वजह?
Aug 22, 2025, 8:41:00 AM
Tej Pratap Yadav: कौन हैं लालू फैमिली के पांच ‘जयचंद’ जो रचते हैं साजिश? आज खुलासा करेंगे तेज प्रताप यादव
Aug 22, 2025, 8:30:00 AM
Patna News: पटना में दर्दनाक सड़क हादसा, दो बाइकों की टक्कर में चार युवकों की मौत; तेज रफ्तार ने ले ली जान
Aug 22, 2025, 8:13:00 AM