Edited By : Rakesh Singh | Jul 13, 2025, 8:31:00 AM
Cleanliness Survey-2024: स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 का परिणाम 17 जुलाई को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में घोषित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति भी शामिल होंगी। इस बार बिहार से केवल पटना का चयन राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए हुआ है, और यह लगातार दूसरी बार है जब पटना नगर निगम को यह सम्मान मिलने जा रहा है।
शनिवार को नगर निगम मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने जानकारी दी कि पटना नगर निगम की टीम को दिल्ली आमंत्रित किया गया है, जहां वह पुरस्कार ग्रहण करेगी। उन्होंने बताया कि पटना ने इस बार 5-स्टार रेटिंग के लिए दावा किया है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि शहर को 3-स्टार रेटिंग प्राप्त हो सकती है। इसके अलावा, बिहार का सबसे स्वच्छ शहर होने का पुरस्कार भी पटना को मिल सकता है।
नगर आयुक्त ने कहा कि चार दिन बाद, यानी 17 जुलाई को साफ हो पाएगा कि पटना को कितने अंक और कौन-सी रैंक मिली है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि सफाई कर्मियों, नगर प्रतिनिधियों, अधिकारियों और ब्रांड एम्बेसडर्स की मेहनत का नतीजा है।
बता दें कि वर्ष 2023 में पटना को एक-स्टार रेटिंग मिली थी और कचरा मुक्त शहर के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ था। उस समय 10 लाख से अधिक की आबादी वाले शहरों में पटना की रैंक 25वीं थी। इस बार नगर निगम को उम्मीद है कि पटना शीर्ष 20 शहरों में शामिल होगा।
Bihar Crime News: बिहार में शराब तस्करों ने उत्पाद विभाग की टीम पर किया हमला, जवाबी कार्रवाई में एक की मौत
Jul 14, 2025, 8:18:00 AM
Bihar Politics: बिहार में बापू के परपोते तुषार गांधी का भारी अपमान, बेईज्जत कर कार्यक्रम से बाहर निकाला गया
Jul 14, 2025, 8:05:00 AM
Bihar Politics: महागठबंधन के नेताओं के साथ जूम मीटिंग करेंगे तेजस्वी यादव, चुनावी रणनीति पर होगा मंथन
Jul 14, 2025, 7:51:00 AM
Bihar Voter List Revision: बिहार में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन का काम तेज, पुनरीक्षण के बाद दस्तावेज जुटाएगा चुनाव आयोग
Jul 14, 2025, 7:28:00 AM
Bihar Politics: ‘विधानसभा चुनावों के बाद गिर जाएगी नीतीश सरकार’ तेज प्रताप यादव की बड़ी भविष्यवाणी
Jul 14, 2025, 7:14:00 AM