Edited By : Rakesh Singh | Aug 14, 2025, 7:47:00 AM
Patna Police News: पटना के सिटी पश्चिमी क्षेत्र में तैनात करीब 150 एएसआई और दारोगा स्तर के पुलिसकर्मियों पर उनके काम में लापरवाही बरतने और केसों का समय पर निपटारा नहीं करने के कारण कार्रवाई की गई है। पटना पश्चिमी के सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने इन पुलिसकर्मियों के वेतन पर रोक लगाने का आदेश दिया है।
एसपी ने स्पष्ट किया कि यदि इन पुलिसकर्मियों के काम में सुधार होता है, तो उनका वेतन पुनः चालू कर दिया जाएगा। वहीं, जिन पुलिसकर्मियों ने एक भी केस का निष्पादन नहीं किया, उन आधा दर्जन अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
थानों के प्रदर्शन की समीक्षा में सामने आया सच
पिछले दिनों सिटी एसपी ने थानों में तैनात पुलिस अधिकारियों के कार्यों की गहन समीक्षा की थी। इसमें यह पाया गया कि अधिकतर अधिकारियों ने निर्धारित टास्क को पूरा नहीं किया। हर पुलिसकर्मी को हर महीने कम से कम पांच केस का निपटारा करना था, लेकिन कई पुलिसकर्मियों ने एक भी केस नहीं निपटाया, और कुछ ने सिर्फ एक या दो केस का निष्पादन किया। साथ ही, CCA-3 के तहत प्रस्ताव भेजने के निर्देश भी अधिकारियों द्वारा अनदेखी किए गए। इस लापरवाही के बाद एसपी ने नाम चिन्हित कर कार्रवाई के निर्देश जारी किए।
सबसे खराब और बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले थाने
समीक्षा में यह भी सामने आया कि शाहपुर, फुलवारीशरीफ और दानापुर थानों में तैनात पुलिसकर्मियों का प्रदर्शन सबसे खराब रहा। दूसरी ओर, मनेर और बिहटा थानों में तैनात अफसरों ने बेहतर कार्य किया, जिनकी प्रशंसा करते हुए एसपी ने उन्हें प्रशस्ति पत्र भी दिया। एसपी सिटी के अनुसार, उनके क्षेत्र में पहले लगभग 12,500 केस लंबित थे, जिनमें से एक महीने में 1,500 से अधिक केसों का निष्पादन किया गया है।
एसपी का सख्त संदेश
एसपी भानु प्रताप सिंह ने कहा, "हर पुलिसकर्मी के काम की समीक्षा की जा रही है। जो टास्क नहीं पूरा कर रहे हैं, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, जबकि जो बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं उन्हें सम्मानित किया जाएगा। काम में सुधार करने वालों का वेतन बहाल किया जाएगा।"
Bihar Politics: ‘मदरसा शिक्षकों को बुलाकर टोपी पहनने से किया इनकार’ तेजस्वी यादव का सीएम नीतीश पर हमला
Aug 22, 2025, 9:15:00 AM
Bihar Crime News: बिहार में वर्चस्व को लेकर गैंगवार, दो कुख्यात अपराधियों की गोली मारकर हत्या; डबल मर्डर से हड़कंप
Aug 22, 2025, 9:01:00 AM
Bihar School News: आज बंद रहेंगे बिहार के इस जिले के सभी स्कूल, डीएम ने जारी किया आदेश; जानिए.. क्या है वजह?
Aug 22, 2025, 8:41:00 AM
Tej Pratap Yadav: कौन हैं लालू फैमिली के पांच ‘जयचंद’ जो रचते हैं साजिश? आज खुलासा करेंगे तेज प्रताप यादव
Aug 22, 2025, 8:30:00 AM
Patna News: पटना में दर्दनाक सड़क हादसा, दो बाइकों की टक्कर में चार युवकों की मौत; तेज रफ्तार ने ले ली जान
Aug 22, 2025, 8:13:00 AM