Edited By : Rakesh Singh | Aug 21, 2025, 8:26:00 AM
Patna News: राजधानी पटना में डेंगू का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। मंगलवार को एक ही दिन में 15 डेंगू के नए मरीज मिले, जो इस वर्ष अब तक का दैनिक उच्चतम आंकड़ा है। वहीं, पिछले 48 घंटों में कुल 28 मरीज सामने आए हैं। अगस्त के पहले 20 दिनों में 86 मरीज मिल चुके हैं, जबकि जनवरी से अब तक कुल डेंगू मरीजों की संख्या 150 के पार पहुंच गई है।
सिविल सर्जन कार्यालय की रिपोर्ट के अनुसार, डेंगू का सबसे अधिक प्रकोप उन क्षेत्रों में है, जहां लगातार जलजमाव की समस्या बनी हुई है। डेंगू से प्रभावित इलाकों में कंकड़बाग, पोस्टल पार्क, योगीपुर, जक्कनपुर, जगनपुरा, पटना सिटी, बोरिंग रोड, बोरिंग कैनाल रोड, पाटलिपुत्र कॉलोनी, दीघा, गोला रोड, रूपसपुर, फुलवारी शरीफ, दानापुर आदि शामिल हैं। ये अधिकतर वही मोहल्ले हैं, जो पिछले साल भी डेंगू के हॉटस्पॉट रहे थे।
राज्य के प्रमुख अस्पतालों में डेंगू और डेंगू जैसे लक्षणों वाले मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। पीएमसीएच, आईजीआईएमएस, पटना एम्स और एनएमसीएच जैसे बड़े अस्पतालों में कई डेंगू संक्रमित मरीज भर्ती हैं। आईजीआईएमएस में चार मरीजों का इलाज चल रहा है। इसके अलावा, पारस, मेदांता, रूबन और मेडिवर्सल जैसे निजी अस्पतालों के ओपीडी में भी डेंगू के मरीज मिल रहे हैं।
पटना नगर निगम द्वारा लोगों से फॉगिंग और एंटी लार्वा छिड़काव में सहयोग करने की अपील की गई है। नगर निगम का हेल्पलाइन नंबर 155304 जारी किया गया है, जिस पर लोग शिकायतें व सुझाव दे सकते हैं। निगम ने आम जनता से गमले, कूलर, एसी जैसी जगहों में पानी जमा न होने देने की अपील की है। लॉगबुक के जरिए चयनित नागरिकों को कॉल कर यह भी जांच की जा रही है कि उनके घरों में छिड़काव हुआ या नहीं।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि लगातार मानसूनी बारिश और जलजमाव के कारण इस बार डेंगू का प्रकोप और तेज हो सकता है। डॉक्टरों ने बताया कि पटना के कई मोहल्लों में मच्छरों का प्रकोप खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है, जिससे डेंगू के मामले तेजी से बढ़ सकते हैं।
Bihar Politics: ‘मदरसा शिक्षकों को बुलाकर टोपी पहनने से किया इनकार’ तेजस्वी यादव का सीएम नीतीश पर हमला
Aug 22, 2025, 9:15:00 AM
Bihar Crime News: बिहार में वर्चस्व को लेकर गैंगवार, दो कुख्यात अपराधियों की गोली मारकर हत्या; डबल मर्डर से हड़कंप
Aug 22, 2025, 9:01:00 AM
Bihar School News: आज बंद रहेंगे बिहार के इस जिले के सभी स्कूल, डीएम ने जारी किया आदेश; जानिए.. क्या है वजह?
Aug 22, 2025, 8:41:00 AM
Tej Pratap Yadav: कौन हैं लालू फैमिली के पांच ‘जयचंद’ जो रचते हैं साजिश? आज खुलासा करेंगे तेज प्रताप यादव
Aug 22, 2025, 8:30:00 AM
Patna News: पटना में दर्दनाक सड़क हादसा, दो बाइकों की टक्कर में चार युवकों की मौत; तेज रफ्तार ने ले ली जान
Aug 22, 2025, 8:13:00 AM