Edited By : Rakesh Singh | Aug 13, 2025, 8:28:00 AM
Amrit Bharat Train: पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर के रास्ते से होकर एक और नई साप्ताहिक अमृत भारत ट्रेन जल्द ही चलने जा रही है। रेल मंत्रालय की पहल पर रेलवे बोर्ड ने बिहार और पूर्वोत्तर रेलवे को एक और नई ट्रेन का तोहफा देने की तैयारी शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार, यह नई अमृत भारत ट्रेन संभवतः छपरा से दिल्ली या अमृतसर के बीच चलेगी। इस ट्रेन के शुरू होने से बिहार और पूर्वांचल के खासकर गोरखपुर, छपरा और सिवान क्षेत्र के लोगों को दिल्ली और पंजाब की ओर यात्रा करना और आसान हो जाएगा। साथ ही उत्तर प्रदेश-बिहार-पंजाब की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी।
जानकारों के मुताबिक, गोरखपुर रूट के जरिए सीतामढ़ी, दरभंगा और बापूधाम मोतिहारी जैसे स्टेशनों से पहले ही अमृत भारत ट्रेनों का संचालन शुरू हो चुका है। लेकिन अब तक छपरा और सिवान क्षेत्र इस सुविधा से वंचित हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड अब इन क्षेत्रों के लिए भी ट्रेन शुरू करने की योजना पर काम कर रहा है।
वहीं दक्षिणी बिहार, खासकर गया जैसे क्षेत्रों से भी नई अमृत भारत ट्रेन शुरू करने को लेकर चर्चा तेज हो गई है। रेलवे बोर्ड ने पूर्वोत्तर रेलवे समेत सभी संबंधित जोनल रेलवे को निर्देश दिए हैं कि वे नई ट्रेन के संचालन की संभावित तिथि, मार्ग, समय और स्टॉपेज को लेकर आपसी सहमति बनाएं। एक बार सभी पहलुओं पर सहमति बनने के बाद ट्रेन की आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी। यदि सहमति नहीं बन पाई तो रेलवे बोर्ड किसी पुरानी स्पेशल ट्रेन को हटाकर उसी मार्ग पर अमृत भारत ट्रेन की शुरुआत कर सकता है।
बिहार के लिए पहले से चल रही हैं ये अमृत भारत ट्रेनें
गौरतलब है कि गोरखपुर मार्ग से बिहार के लिए पहले ही चार अमृत भारत ट्रेनें संचालित हो रही हैं:
14048/14047 नई अमृत भारत एक्सप्रेस – दिल्ली से सीतामढ़ी (प्रारंभ: 9 अगस्त, सप्ताह में एक दिन)
15561/15562 गोमतीनगर-दरभंगा साप्ताहिक अमृत भारत (प्रारंभ: 26 जुलाई)
15567/15568 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार द्वि-साप्ताहिक अमृत भारत (प्रारंभ: 29 जुलाई)
15557/15558 आनंद विहार- दरभंगा (गोरखपुर व अयोध्या के रास्ते)
Bihar Politics: ‘मदरसा शिक्षकों को बुलाकर टोपी पहनने से किया इनकार’ तेजस्वी यादव का सीएम नीतीश पर हमला
Aug 22, 2025, 9:15:00 AM
Bihar Crime News: बिहार में वर्चस्व को लेकर गैंगवार, दो कुख्यात अपराधियों की गोली मारकर हत्या; डबल मर्डर से हड़कंप
Aug 22, 2025, 9:01:00 AM
Bihar School News: आज बंद रहेंगे बिहार के इस जिले के सभी स्कूल, डीएम ने जारी किया आदेश; जानिए.. क्या है वजह?
Aug 22, 2025, 8:41:00 AM
Tej Pratap Yadav: कौन हैं लालू फैमिली के पांच ‘जयचंद’ जो रचते हैं साजिश? आज खुलासा करेंगे तेज प्रताप यादव
Aug 22, 2025, 8:30:00 AM
Patna News: पटना में दर्दनाक सड़क हादसा, दो बाइकों की टक्कर में चार युवकों की मौत; तेज रफ्तार ने ले ली जान
Aug 22, 2025, 8:13:00 AM