Edited By : Rakesh Singh | Aug 14, 2025, 8:00:00 AM
Bihar News: पटना एम्स में चयनित दो डॉक्टरों डॉ. कुमार सिद्धार्थ और डॉ. कुमार हर्षित राज पर फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी हासिल करने का आरोप लगा है। इस मामले में CBI ने गंभीर आपराधिक धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। दोनों पर धोखाधड़ी और जालसाजी से जुड़ी IPC की धाराएं 420, 467, 468 और 471 लगाई गई हैं।
इस केस की जांच CBI के एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) द्वारा की जा रही है, और जांच की जिम्मेदारी डिप्टी एसपी सुरेंद्र देपावत को सौंपी गई है। डॉ. कुमार सिद्धार्थ पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी OBC नॉन-क्रीम लेयर प्रमाणपत्र का इस्तेमाल करते हुए एम्स पटना में फिजियोलॉजी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन हासिल किया। उन्होंने कथित रूप से एसडीओ पटना सदर द्वारा जारी तीन जाली प्रमाणपत्र प्रस्तुत किए। यह भी आरोप है कि उनके चयन के लिए एसोसिएट प्रोफेसर का पद घटाकर असिस्टेंट प्रोफेसर किया गया।
डॉ. कुमार हर्षित राज, जो कि तत्कालीन बाल शल्य चिकित्सा विभागाध्यक्ष डॉ. बिंदे कुमार के पुत्र हैं, पर ईडब्ल्यूएस कोटे की सीट को सामान्य श्रेणी में परिवर्तित करवाकर ट्यूटर/डेमॉन्स्ट्रेटर की पोस्ट हासिल करने का आरोप है। उन्होंने भी कथित रूप से OBC प्रमाणपत्र का गलत इस्तेमाल किया। उनके दो प्रमाणपत्र थे।
इस पूरे घोटाले की शिकायत दानापुर के अधिवक्ता सत्येंद्र कुमार ने CBI में दिसंबर 2024 में दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया कि जून से सितंबर 2023 के बीच फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर एम्स में नियुक्तियां की गईं। CBI की प्रारंभिक जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद FIR दर्ज कर ली गई।
CBI ने अब एम्स प्रशासन से IGIMS के निदेशक डॉ. बिंदे कुमार और रेडियोलॉजी विभाग के पूर्व प्रमुख डॉ. प्रेम कुमार की सर्विस बुक की प्रमाणित कॉपी तलब की है, जिसे 22 अगस्त को सुबह 10 बजे तक CBI दफ्तर में पेश करने का आदेश दिया गया है। जांच अधिकारी के अनुसार, संबंधित विभाग के किसी जिम्मेदार अधिकारी को भी CBI कार्यालय भेजा जाएगा, ताकि उनका स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया जा सके।
Bihar Politics: ‘मदरसा शिक्षकों को बुलाकर टोपी पहनने से किया इनकार’ तेजस्वी यादव का सीएम नीतीश पर हमला
Aug 22, 2025, 9:15:00 AM
Bihar Crime News: बिहार में वर्चस्व को लेकर गैंगवार, दो कुख्यात अपराधियों की गोली मारकर हत्या; डबल मर्डर से हड़कंप
Aug 22, 2025, 9:01:00 AM
Bihar School News: आज बंद रहेंगे बिहार के इस जिले के सभी स्कूल, डीएम ने जारी किया आदेश; जानिए.. क्या है वजह?
Aug 22, 2025, 8:41:00 AM
Tej Pratap Yadav: कौन हैं लालू फैमिली के पांच ‘जयचंद’ जो रचते हैं साजिश? आज खुलासा करेंगे तेज प्रताप यादव
Aug 22, 2025, 8:30:00 AM
Patna News: पटना में दर्दनाक सड़क हादसा, दो बाइकों की टक्कर में चार युवकों की मौत; तेज रफ्तार ने ले ली जान
Aug 22, 2025, 8:13:00 AM